Doctor Role: आयुष्मान खुराना से लेकर अमिताभ बच्चन तक; इन एक्टर्स ने निभाया है डॉक्टर का किरदार!

बॉलीवुड जगत में कई ऐसी फिल्में बन चुकी हैं जिसमें एक्टर्स ने डॉक्टरों की भूमिका निभाई है. आज हम आपको उन्हीं फिल्मों और एक्टर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने ऑन स्क्रीन डॉक्टर की भूमिका में नजर आ चुके हैं.

आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'डॉक्टर जी' आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म में आयुष्मान Gynecologist बने हैं यानी वो डॉक्टर जो महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का इलाज करते हैं. ‘डॉक्टर जी’ (Doctor G) में आयुष्मान अपने करियर में पहली बार महिला रोगों के डॉक्टर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. हालांकि बॉलीवुड जगत में कई ऐसी फिल्में बन चुकी हैं जिसमें एक्टर्स ने डॉक्टरों की भूमिका निभाई है. आज हम आपको उन्हीं फिल्मों और एक्टर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने ऑन स्क्रीन डॉक्टर की भूमिका में नजर आ चुके हैं.

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं. उन्हीं हिट फिल्मों में से एक साल 1971 में आई फिल्म 'आनंद' थी. अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में राजेश खन्ना के डॉक्टर की भूमिका निभाई थी. इसमें बिग बी एक ऑन्कोलॉजिस्ट (Oncologist) डॉक्टर बने थे. इस फिल्म में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की बॉन्डिंग लोगों को काफी पसंद आई थी.

बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान ने भी तमाम फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों को खूब आकर्षित किया है. कई फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाएं निभा चुके शाहरुख ने साल 2016 में आई फिल्म 'डियर जिंदगी' में मनोचिकित्सक (Psychiatrist) की भूमिका में नजर आये थे. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ आलिया भट्ट नजर आई थीं. फिल्म में उन्होंने आलिया भट्ट का इलाज किया था.

एक समय में चॉकलेटी बॉय के नाम से मशहूर शाहिद कपूर ने कई फिल्मों में शानदार किरदार निभाए हैं. हालांकि कुछ समय से उन्होंने कई अग्रेसिव रोल भी प्ले किया हैं. वहीं शाहिद कपूर ने साल 2019 में आई फिल्म 'कबीर सिंह' में एक डॉक्टर की भूमिका निभाई थी, जो 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक थी. फिल्म में शाहिद एक शानदार सर्जन की भूमिका निभाते नजर आए थे.

आज ही के दिन यानी 14 अक्टूबर को रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी' में उन्होंने एक डॉक्टर की भूमिका निभाई हैं. इस फिल्म में एक्टर गायनेकोलॉजिस्ट (Gynecologist) की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह भी मुख्य भूमिका में हैं.

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.