सुपर डांसर 3 के मंच पर पहुंचे फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के स्टारकास्ट, देखिए किस अंदाज में की मस्ती

फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की स्टारकास्ट आज फिल्म के प्रमोशन के लिए सुपर डांसर 3 के शो में गए। इस दौरान अनिल कपूर, सोनम कपूर, जुही चावला और राजकुमार राव में खूब मस्ती की। इसके बाद पूरी स्टारकास्ट ने मुंबई फिल्म का दूसरा ट्रेलर लॉन्च किया।

सोनम कपूर आहुजा, अनिल कपूर, जुही चावला और राजकुमार राव सहित फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की स्टारकास्ट सोनी टीवी के सुपर डांसर 3 में आज गेस्ट एपियरेंस दिया।

सुपर डांसर 3 शो में अनिल कपूर अपने झक्कास स्टाइल में दमदार परफॉर्मेंस दिया और बच्चों के साथ जमकर मस्ती की। सुपर डांसर का यह एपिसोड बाद में ऑन एयर होगा।

जुही चावला ने फ्लोर लेंग्थ का डार्क अनारकली ड्रेस पहना हुआ है जो उनपर बहुत सुंदर लग रहा है। जुही ने सुपर डांसर के कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती की।

सोनम कपूर ने इस दौरान एक फूलों की छाप वाली साड़ी पहनी हुई और गले में एक चोकर पहना हुआ है। उन्होंने कान में ईयरिंग पहने हुए है जोकि उन पर सुंदर लग रही है।

राजकुमार राव सुपर डांसर 3 के मंच पर कैजुअल लुक में नजर आए। उन्होंने ब्लैक जीन्स, ब्लैक टी-शर्ट के ऊपर लाल जैकेट पहना हुआ है। राजकुमार ने भी बच्चों के साथ काफी मस्ती की।

सुपर डांसर 3 में गेस्ट एपियरेंस के बाद फिल्म की पूरी स्टारकास्ट एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के दूसरे ट्रेलर के लॉन्च करने के इवेंट पर पहुंचे। इस मौके पर फिल्म की डायरेक्टर शैली चोपड़ा धर भी मौजूद रहीं।

फिल्म दूसरे ट्रेलर के लॉन्च के मौके पर अनिल कपूर ने काफी एनर्जेटिक नजर आए। उन्होंने कुर्ता पायजामा पहना हुआ था। इसके ऊपर उन्होंने बटन वाले कुर्ता जैकेट पहना हुआ था।

फिल्म दूसरे ट्रेलर के लॉन्च के मौके पर जूही चावला बेहद खूबसूरत दिखाईं दी। उन्होंने एक ट्रेडिशन ड्रेस पहना हुआ था। जूही चावला लेट्स लव लीव को प्रमोट किया।

सोनम कपूर ने प्रमोशन के लिए ट्रेडिशनल ड्रेस पहुना हुआ था। फिल्म के दूसरे ट्रेलर में सोनम यानि स्वीटी के प्यार का खुलासा हो जाता है।

राजकुमार राव ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान ब्लैक टी-शर्ट और पैंट पहना हुआ था। उन्होंने स्ट्रीप्ड जैकेट पहना हुआ था। राजकुमार राव को फिल्म में सोनम के अपॉजिट दिखाया गया है लेकिन वह किसी और से प्यार करती हैं।

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।