Elle Beauty Awards Hot PHOTOS 2018: एले ब्यूटी अवॉर्ड 2018 (Elle Beauty Awards 2018) में दीपिका पादुकोण, सोनाक्षी सिन्हा, दिशा पाटनी, ट्विंकल खन्ना जैसी बड़ी सिने हस्तियों ने शिरकत किया। इनके फैशन ने महफिल में रंग भर दिया। रविवार को इसका आयोजन मुंबई के ताज लैंड में किया गया। इन हसीन हस्तियों के जलवे देखकर देखने वाला देखते ही रह जा रहा था। इस दौरान खासकर दीपिका पादुकोण और सोनाक्षी सिन्हा दर्शकों का दिल चुराने में कामयाब दिखी तो वहीं दिशा पाटनी भी जिधर जाती लोगों की निगाहें खुली की खुली रह जाती।
जानकारी के मुताबिक, एले ब्यूटी अवॉर्ड 2018 में ना केवल हसीनाओं बल्कि हैंडसम हिरो के जलवे भी देखने को मिले। खासकर विक्की कौशल ने लड़कियों के दिल की धड़कन बढ़ा दी। वैसे इस मौके पर अपने जमाने के चंचल हिरो चक्की पांडे भी सज-धज कर आए थे। उनके साथ ही लड़कियां चिपकी हुई दिखीं। वैसे इस दौरान सेल्फी की होड़ लगी हुई थी। खैर, फैशन के प्रोग्राम में आग तो लगना था। दीपिका पादुकोण, सोनाक्षी सिन्हा, दिशा पटानी, ट्विंकल खन्ना ने तो कमाल का ड्रेस और मेक अप कर रखा था।
तस्वीरों की जुबानी पूरी कहानी
दीपिका की सिल्वर शिमरिंग हाई स्लिट गाउन को देखकर कौन भला खुद को रोक सकता था। चमकती गाउन और चेहरे के निखार ने तो सबको दिवाना ही बना दिया।
दीपिका के बाद दिशा पाटनी ने तो खूब कहर बरपाया। मैटलिक ड्रेस और ऊपर से कातिलाना अदाओं ने लोगों का दिल जीत लिया। इस ड्रेस को हमदा अल फहीम ने डिजाइन किया है।
सोनाक्षी सिन्हा भी कहां किसी से कम थी। ब्लैक मैटलिक ऑफ शोल्डर ड्रेस में सितम ढाती सोनाक्षी को देखते बन रहा था। ऊपर उनकी मुस्कान ने तो लोगों को नजर टिकाए रखने के लिए विवश कर दिया।
अदिति राव हैदरी का जलवा तो नहीं रहा। लेकिन उनका ड्रेस थोड़ा हट कर था तो लोगों को देखने के लिए इनवाइट कर रहा था लेकिन उन पर ज्यादा देर तक नजर टिक नहीं पा रही थी।
ट्विंकल खन्ना ने पैंट सूट पहन रखा था। ट्विंकल खन्ना का ब्लैक और व्हाइट कंबिनेशन अच्छा लगा लेकिन आज के दौर में पैंट शूट गाउन या शॉर्ट ड्रेस के सामने कहां टिक पाती है।
चित्रांगदा सिंह का पूरा काला ड्रेस। वाकई खूब फीट बैठ रहा था। दूधिया बदन पर ब्लैक ड्रेस ने लोगों का दिल जीत लिया।
अलाना पांडे वैसे तो हमेशा हॉट ही रहती हैं लेकिन ऐसे मौके पर काले रंग के इनके ड्रेस और बैक साइड फोटो पोज ने तो लोगों की जान ही ले ली।