दिलवालों के शहर दिल्ली में पहुंची फिल्म जीरो की टीम, अपनी हीरोइनों संग ऐसे नजर आए बऊआ सिंह, देखें तस्वीरें

किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) 21 दिसंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रहे हैं। उनकी फिल्म ‘जीरो’ (Zero) इस दिन रिलीज हो रही है। शाहरुख खान अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ अपनी फिल्म का जोरों से प्रमोशन में लगे हुए हैं। आज ये जीरो की स्टार कास्ट दिल्ली प्रमोशन के लिए आईं है।

शाहरुख ने फिल्म ‘जीरो’ (Zero) में बउवा सिंह का किरदार निभा रहे हैं। जो एक बौना व्यक्ति है। उसके अपने ख्वाब हैं। बउवा सिंह मेरठ का रहने वाला है।

शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हम लोग मेरठ की रियल लोकेशन पर शूट नहीं कर सकते थे इसलिए हमने टेक्नोलॉजी से मेरठ को क्रिएट किया। हमने इस बात का ख्याल रखा कि लोग इसे नोटिस न कर पाएं। आज के समय में जब भारतीय फिल्मों की तुलना हॉलीवुड की फिल्मों से हो रही है तो हमारा फर्ज है कि हम दर्शकों को ऐसा कंटेंट दें जो हॉलीवुड सरीखा हो।’

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने फिल्म में अपनी को-एक्टर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के बारे में मजाकिया लहजे में कहा कि ‘जीरो’ (Zero) की शूटिंग के समय कैटरीना उन्हें तंग करती थीं। ‘जब तक है जान’ फिल्म में भी वह उनके साथ काम कर चुकी हैं।

इस फिल्म में अनुष्का शर्मा-कैटरीना कैफ अपोजिट कैरेक्टर का रोल प्ले कर रही हैं। दोनों एक्ट्रेस अपने रोल को जितना पर्दे पर निभाई हैं वैसे ही फिल्म को पर्दे पर सफल बनाने के लिए भी मेहनत करती दिख रही हैं।

अनुष्का शर्मा तो फिल्म में दिव्यांग बनी हैं। इस फिल्म में अनुष्का अलग ही अवतार में नजर आने वाली हैं।

तो वहीं, कैटरीना कैफ एक सेलिब्रिटी का रोल प्ले कर रही हैं। ट्रेलर को तो लोगों ने जमकर प्यार दिया है। संभावना है कि फिल्म को भी लोग दिल खोलकर प्यार देंगे।

कैटरीना कैफ ब्राउन कलर की इस आउटफिट में बेहद ही ग्लैमरस अवतार नजर आ रहा था।

फिल्म ‘जीरो’ में लंबे किंग खान को बौना देखकर कई सवाल उठ रहे हैं। कोई कह रहा है कि मेकअप करके किसी बौने कलाकार से एक्टिंग कराई गई है। कोई यह भी कह रहा है कि ऐसे बनाया होगा तो वैसे बनाया होगा। कई लोग कह रहे हैं कि नहीं, नहीं शाहरुख खान कुछ भी कर सकते हैं।

ऐसे में यह जान लेना जरूरी है कि आखिर कैसे 5 फुट 8 इंच के शाहरुख खान 2 या ढाई फुट के बौने बन गए हैं। हां, यह सच है कि बौन कलाकार शाहरुख खान ही हैं। इसके लिए एक खास प्रकार की टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है। हमारी जानकारी को फॉलो कर के इस तरह का प्रयोग आप भी कर सकते हैं। अब यह मान लिजिए कि शाहरुख खान ने इस रोल के लिए पूरी तरह टेक्नोलॉजी का सहारा लिया है। इसमें कैमरा से लेकर सॉफ्टवेयर तक का कमाल है। हां, 90 के दशक में कमल हसन ने बिना टेक्नोलॉजी के इसे किया था।

कविता सिंह :विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।