आमिर खान से लेकर राजकुमार राव तक; विवादों के बाद भी IMDb की लिस्ट में टॉप पर रही इन एक्टर्स की फिल्में!
IMDb List: बॉलीवुड में कई सुपरहिट और फ्लॉप फिल्में रिलीज हुई हैं. कुछ कहानियां लोगो को बहुत पसंद आईं, तो कुछ फिल्मों खूब कंट्रोवर्सी में रहीं लेकिन फिर भी फिल्मों के तौर पर उभरीं. आज हम ऐसी ही फिल्मों का जिक्र करेंगे जो अपने शानदार परफॉरमेंस के साथ IMDb के लिस्ट पर भी टॉप पर रही है.
बॉलीवुड जगत में कई बार फिल्मों को विरोध का सामना करना पड़ा है. आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' हो या अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन', दोनों ही फिल्में सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंट के हत्थे चढ़ी और बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. वहीं, कुछ फिल्में ऐसी भी थीं, जो बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ IMDb रेटिंग्स में भी टॉप पर रहीं. बॉलीवुड में कई सुपरहिट और फ्लॉप फिल्में रिलीज हुई हैं. कुछ कहानियां लोगो को बहुत पसंद आईं, तो कुछ फिल्मों खूब कंट्रोवर्सी में रहीं लेकिन फिर भी फिल्मों के तौर पर उभरीं. आज हम ऐसी ही फिल्मों का जिक्र करेंगे जो अपने शानदार परफॉरमेंस के साथ IMDb के लिस्ट पर भी टॉप पर रही है.
कमल हासन द्वारा लिखी कॉमेडी फिल्म 'अम्बे सिवम' में आईएमडीबी रेटिंग्स में टॉप पर है. साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'अम्बे सिवम' को आईएमडीबी पर 8.4 की रैंकिंग मिली है. इसमें आर माधवन मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
साल 2007 में आई फिल्म 'गांधी माय फादर' को आईएमडीबी की तरफ से 7.3 रेटिंग मिली थी. ऐतिहासिक ड्रामा पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन अब्बास खान ने किया है. इस फिल्म में अक्षय खन्ना और भूमिका चावला मुख्य भूमिका नजर आए थे.
केतन मेहता द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'रंग रसिया' को आईएमडीबी की तरफ से 7.0 रेटिंग मिली है. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और नंदना सेन मुख्य किरदार में नजर आए थे. पेंटर राजा रवि वर्मा के जीवन पर आधारित ये फिल्म अपने बोल्ड सीन्स की वजह से विवादों में रही थी.
साल 2014 में आई डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके को आईएमडीबी की तरफ से 8.0 रेटिंग मिली है. आमिर खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'पीके' को लोगों ने काफी पसंद किया था. हालांकि आमिर खान के एक बोल्ड सीन की वजह से फिल्म विवादों में रही.
राजकुमार राव, नवीन कस्तूरिया और एडवर्ड सोनेनब्लिक स्टारर फिल्म 'बोस डेड/अलाइव' को आईएमडीबी की तरफ से 8.7 रेटिंग मिली है. साल 2017 में आई ये फिल्म नेताजी सुभाष चंद्र बोझ पर आधारित फिल्म है. ये फिल्म रिलीज होने के बाद काफी चर्चा में रही है.
Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.