हिना खान से लेकर उर्फी जावेद तक; इन एक्ट्रेसेस ने स्टार बनने के लिए घरवालों से की है बगावत

आज हम बात करेंगे उन टीवी स्टार्स की जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में आने के लिए घर वालों से बगावत की है. आइए एक नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ पॉपुलर एक्ट्रेसेस पर.

टीवी पर दिखना आमतौर पर हर कलाकार को पसंद होता है. टीवी पर अपनी कला दिखाने के लिए हर कलाकार सालों मेहनत करता है, प्रेक्टिस करते है. किसी को आसानी से सफलता मिल जाती है तो किसी को स्ट्रगल करना पड़ता है. उन्हीं में से कुछ ऐसे कलाकार भी होते हैं जिन्होंने टीवी में आने के लिए घर वालों से बगावत की है. आज हम बात करेंगे उन टीवी स्टार्स के बारे में जिनका टीवी में आने तक का सफर इतना आसान नहीं रहा है. आइए एक नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ पॉपुलर एक्ट्रेसेस पर.

टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता' से अपनी पहचान बनाने वाली हिना खान के परिवार वालों को पसंद नहीं था कि वो मुंबई जा कर एक्ट्रेस बनें. लेकिन एक्ट्रेस बनने के लिए हिना को अपने घर वालों के साथ बगावत करनी पड़ी, और उन्होंने मुंबई की तरफ रुख किया.

शो 'नमक इस्क का' में दिखने वाली श्रुति शर्मा के भी घर वाले नहीं चाहते थे कि वो एक्टर बनें. घर वालों के लाख मना करने के बाद भी श्रुति शर्मा बिना मर्जी के मुंबई गईं और आज सफल एक्ट्रेस हैं.

टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता' में नजर आ चुकीं मोहिनी सिंह रीवा राजघराने से संबंध रखती हैं. मोहिनी सिंह ने एक्ट्रेस बनने के लिए पहले अपने घर वालों को खूब मनाया लेकिन जब वो नहीं माने तो उन्होंने भी बिना घर वालों के मर्जी के मुंबई पहुंच गईं और टीवी इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई.

टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' में नजर आ चुकीं सुरवीन चावला ने टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक का सफर तय किया हैं. हालांकि उन्होंने भी एक्ट्रेस बनने के लिए अपने घर वालो से बगावत की है. आज सुरवीन ने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बनाई है.

इसी कड़ी एक नाम उर्फी जावेद का भी आता है. लखनऊ की रहने वाली उर्फी जावेद इन दिनों अपने फैशन सेंस को लेकर काफी चर्चा में हैं. उर्फी जावेद एक्ट्रेस बनने के लिए मुंबई घर वालो से भागकर आई थीं.

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.