सिद्धांत वीर से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला; इन मशहूर स्टार्स ने कम उम्र में हार्ट अटैक के कारण दुनिया को कहा अलविदा

आज के युवा खुद को बॉडी बिल्डर बनाने के लिए हैवी वेट एक्सरसाइज करते हैं. जिससे उनका शरीर तो फिट जरूर होता है लेकिन दिल कमजोर होने लगता है. हाल ही में दिल से जुड़े कई मामले सामने आए हैं. जिससे कई स्टार्स ने दुनिया को अलविदा कह दिया है.

इन स्टार्स ने कम उम्र में दुनिया को कहा अलविदा!

इन दिनों बड़े से लेकर छोटे पर्दे तक के मशहूर चेहरों ने हार्ट अटैक की वजह से दुनिया को अलविदा कह दिया. आज के समय में खुद को फिट रखने के लिए युवाओं में बॉडी बिल्डिंग करने के लिए जिम जाने का ट्रेंड चल रहा है. आज के युवा जिम जाते हैं और हैवी एक्सरसाइज करते हैं और वेट लिफ्ट करते हैं. लेकिन वे ये भूल जाते हैं कि हर किसी के शरीर की बनावट अलग होती है और सबके लिए व्यायाम का लेवल भी अलग होता है. ऐसे में वो खुद को बॉडी बिल्डर बनाने के लिए हैवी वेट एक्सरसाइज करते हैं. जिससे उनका शरीर तो फिट जरूर होता है लेकिन दिल कमजोर होने लगता है. हाल ही में दिल से जुड़े कई मामले सामने आए हैं. जिससे कई स्टार्स ने दुनिया को अलविदा कह दिया है.

शुक्रवार यानी आज के ही दिन टीवी एक्टर और मॉडल सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का शुक्रवार को निधन हो गया. बताया जा रहा है कि जिम में एक्सरसाइज के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर सिद्धांत को नहीं बचा सके. ऐसे ही कुछ स्टार्स हैं जिन्होंने हार्ट अटैक के चलते बेहद कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है.

58 साल के राजू श्रीवास्तव को जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आया था. जिम में वर्कआउट करते हुए राजू को दिल का दौरा पड़ा, इसके बाद तुरंत उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां करीब 45 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया.

'भाभी जी घर पर हैं' फेम एक्टर दीपेश भान ने काफी काम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. 41 साल की उम्र में उनका निधन हुआ था. दीपेश को वर्कआउट के बाद क्रिकेट खेलने के दौरान स्ट्रोक की वजह से उनका निधन हो गया था.

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का 40 साल की उम्र में अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. कोलकाता में एक लाइव शो के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा.

टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला अपनी फिट बॉडी के लिए जाते थे. लेकिन 40 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को लविदा कह दिया. सितंबर, 2021 में हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई थी.

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.