Home » photo gallery » GATE Exam 2020: गेट का एग्जाम 1 फरवरी से होगा, यहाँ जाने एग्जाम से जुड़े महत्वपूर्ण बाते
GATE Exam 2020: गेट का एग्जाम 1 फरवरी से होगा, यहाँ जाने एग्जाम से जुड़े महत्वपूर्ण बाते
GATE Exam 2020: गेट या ग्रैजुएट ऐप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजिनियरिंग एक कंप्यूटर टेस्ट है जिसका आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। इसके आधार पर पोस्ट ग्रैजुएट इंजिनियरिंग और साइंस विषयों में दाखिला मिलता है। इस साल यह टेस्ट 1 फरवरी से शुरू हो रहा है
GATE 2020 Exam: गेट या ग्रैजुएट ऐप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजिनियरिंग एक कंप्यूटर टेस्ट है जिसका आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। इसके आधार पर पोस्ट ग्रैजुएट इंजिनियरिंग और साइंस विषयों में दाखिला मिलता है। इस साल यह टेस्ट 1 फरवरी से शुरू हो रहा है। GATE exam का आयोजन नैशनल कोऑर्डिनेशन बोर्ड-गेट की ओर से आईआईएससी (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस) या आईआईटी रूड़क, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, बॉम्बे में से कोई एक करता है। गेट के आधार पर मास्टर ऑफ इंजिनियरिंग, मास्टर ऑफ टेक्नॉलजी और डॉक्टर ऑफ फिलॉस्फी में ऐडमिशन मिलता है। इसके आधार पर जर्मनी, सिंगापुर की कुछ युनिवर्सिटियों में भी दाखिला मिलता है।
2 / 6
गेट 2020 ऐडमिट कार्ड 3 जनवरी, 2020 को गेट ऑनलाइन ऐप्लिकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम वेबसाइट पर जारी किया गया। जिस कैंडिडेट ने अब तक ऐडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड किया है, उसको जल्द ऑफिशल वेबसाइट gate.iitd.ac.in से अपना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना चाहिए। ऐडमिट कार्ड दिखाए बगैर किसी भी कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र पर नहीं जाने दिया जाएगा।
3 / 6
गेट 2020 में दो तरह के सवाल-बहुविकल्पीय और न्यूमेरिकल पूछे जाएंगे। बहुविकल्पीय या मल्टिपल चॉइस क्वेस्चन में 1 या 2 मार्क्स के सवाल होंगे जिनके उत्तर के चार विकल्प दिए गए हैं और सही विकल्प को चुनना होगा। न्यूमेरिकल में 1 या 2 नंबर के सवाल पूछे जाएंगे। न्यूमेरिकल का आंसर एक संख्या में देना होगा।
4 / 6
गेट का आयोजन 1, 2, 8 और 9 फरवरी, 2020 को होगा। एग्जाम का आयोजन दो पालियों, सुबह और दोपहर बाद होगा। गेट 2020 के कुछ पेपर कई सेशन में होंगे लेकिन कैंडिडेट को किसी एक ही सेशन में बैठने की अनुमति दी जाएगी।
5 / 6
6 / 6
एग्जाम सेंटर पर आप अपना खुदका कैलकुलेटर्स, कलाई घड़ी, मोबाइल और कोई भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर नहीं जा सकते हैं।