Basant Panchami 2020: बसंत पंचमी के त्योहार पर इन मैसेज से दें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई

Happy Basant Panchami 2020 Wishes Images, Quotes, Whatsapp and Facebook Status, SMS, Walllpapers, Messages, GIF Pics: बसंत पंचमी पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इस ख़ास दिन विद्या की देवी माँ सरस्वती जी की पूजा और आराधना की जाती है। बसंत पंचमी प्रत्येक वर्ष हिंदू पंचांग के अनुसार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाई जाती है। इस ख़ास पर्व पर आप इन संदेशों के साथ अपनों को बधाई दे सकते हैं।

माँ सरस्वती की तस्वीर

Vasant Panchami 2020: बसंत पंचमी पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इस ख़ास दिन विद्या की देवी माँ सरस्वती जी की पूजा और आराधना की जाती है। बसंत पंचमी प्रत्येक वर्ष हिंदू पंचांग के अनुसार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाई जाती है। इस ख़ास पर्व पर आप इन संदेशों के साथ अपनों को बधाई दे सकते हैं।

बसंत पंचमी प्रत्येक वर्ष हिंदू पंचांग के अनुसार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाई जाती है। इस वर्ष 29 और 30 जनवरी 2020 को मनाई जाएगी।

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी का विशेष महत्व है। इस दिन मां सरस्वती की ख़ास पूजा, आराधना की जाती है। इस दिन स्कूल और कॉलेज में भी माँ सरस्वती की पूजा की जाती है।

इस दिन पीले वस्त्र पहनने और दान करने का काफी महत्व है। सरस्वती जी को बुद्धि यानी ज्ञान की देवी माना जाता है।

बसंत पंचमी के दिन सरस्वती देवी के साथ-साथ विष्णु जी की आराधना भी की जाती है।

बसंत पंचमी के शुभ दिन माँ सरस्वती जी की कुछ ख़ास मन्त्रों से आराधना करनी चाहिए। इन मन्त्रों के जाप से माँ सरस्वती खुश होती हैं।

माँ सरस्वती जी की आराधना के समय इन मंत्रों का जप करें। 'यथोपलब्धपूजनसामग्रीभिः भगवत्याः सरस्वत्याः पूजनमहं करिष्ये' 'श्रीं ह्वीं सरस्वत्यै स्वाहा'

ब्रह्मवैवर्तपुराण और देवी भागवत के मुताबिक श्रीमन्नरायण भगवान ने महर्षि वाल्मीकि को सरस्वती का मंत्र का जाप बतलाया था। इस मंत्र से वाल्मीकि को कवित्व की शक्ति प्राप्त हुई थी।

'अं वाग्वादिनि वद वद स्वाहा' मंत्र के जाप से भी माँ सरस्वती जी खुश होती हैं और इस मन्त्र के जाप से सिद्धी मिलती है।

मां सरस्वती जी का श्र्लोक : ॐ श्री सरस्वती शुक्लवर्णां सस्मितां सुमनोहराम्।। कोटिचंद्रप्रभामुष्टपुष्टश्रीयुक्तविग्रहाम्। वह्निशुद्धां शुकाधानां वीणापुस्तकमधारिणीम्।। रत्नसारेन्द्रनिर्माणनवभूषणभूषिताम्। सुपूजितां सुरगणैब्रह्मविष्णुशिवादिभि:।।वन्दे भक्तया वन्दिता च मुनीन्द्रमनुमानवै:।

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.