आमिर खान बर्थडे: बीवी-बच्चे के साथ करते हैं खूब मस्ती, तस्वीरों में देखिए इनकी जबरदस्त फैमली बॉन्डिंग

आमिर खान रियल लाइफ में भी परफेक्शनिस्ट हैं। ये एक परफेक्ट पिता के साथ-साथ पति भी हैं। उनके बर्थडे पर ऐसी ही कुछ तस्वीरें देखिए जिसमें ये अपनी फैमिली के साथ मस्ती करते नजर आएंगे। उनके बीच का प्यार और बॉन्डिंग देखकर आपका दिन बन जाएगा।

आमिर खान अपने बेटे आज़ाद राव खान और पत्नी किरण राव के साथ (फोटो:इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड के मि. परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान का आज बर्थडे है। आज ये एक्टर 54 साल के हो गए हैं। बेहतरीन एक्टर के अलावा ये एक अच्छे पति और पिता भी हैं। इस सुपरस्टार की आपको कई ऐसी रियल लाइफ तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी जहां ये अपनी फैमिली के साथ मस्ती और वक्त बिताते नजर आ जाएंगे। अपने बेटे और पत्नी के साथ उनकी ये लाजवाब बॉन्डिंग देखकर आपका दिन बन जाएगा।

आमिर खान की इन तस्वीरों को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फैमिली मैन हैं। ये अपने काम के बीच भी फैमिली को पूरी अहमियत देते हैं और उनके साथ मस्ती और सुकून के पल बिताने में यकीन करते हैं।

आमिर खान को आपने बड़े पर्दे पर काफी सख्त और गंभीर रोल करते देखा होगा। लेकिन रियल लाइफ में ये अपनी फैमिली के साथ खूब मस्ती करते हैं। उनकी इस क्यूट जोड़ी के आप भी फैन हो जाएंगे।

आमिर खान ने किरण राव के साथ 2005 में शादी की थी। किरण फिल्म प्रोड्यूसर, स्क्रिप्ट राइटर और डायरेक्टर हैं। आमिर की पहली पत्नी रिना दत्ता से उनका 2002 में तलाक हो गया था।

किरण राव और आमिर लगान के सेट पर मिले थे। किरण इस फिल्म की अस्टिटेंट डायरेक्ट थी। किरण के बारे में बात करते हुए आमिर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके बिना वो अपनी लाइफ नहीं सोच सकते हैं। वो बहुत खुशनसीब हैं कि किरण उन्हें मिली।

रिना दत्ता से आमिर के दो बच्चे हैं - जुनैद और ईरा जिनकी कस्टडी रिना के पास ही है।। वहीं, किरण राव और आमिर का एक बेटा है आजाद राव जिसका जन्म 2011 में हुआ था। आजाद राव अपने क्यूटनेस के लिए काफी पसंद किए जाते हैं।

आमिर खान और किरण राव कई इवेंट और मूवी प्रमोशन में अक्सर साथ नजर आते हैं। उनके बीच की बॉन्डिंग और प्यार देखकर आप भी इस जोड़ी की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।

आमिर खान ने 'गजनी, 'लगान', 'फना', 'पीके', 'तारे जमीं पे' और दंगल जैसी कई बेहतरीन और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। हालांकि, उनकी पिछले साल दीवाली पर आई मल्टीस्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' फ्लॉप रही थी, लेकिन अभी भी यकीनन उनके फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई होगी।

ये एक्टर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'यादों की बारात' में काम कर चुके हैं। आमिर खान के पापा ताहिर हुसैन फिल्म प्रोड्यूसर थे। इसके अलावा, उनके चाचा नसीर हुसैन भी प्रोड्यूसर-डायरेक्टर थे जो पाकिस्तानी फिल्मों से जुड़े थे। आमिर के भाई फैजल खान भी एक्टर हैं जो मेला फिल्म में काम कर चुके हैं।

आमिर को पहचान मिली थी फिल्म "कमायत से कमायत तक' से। इसमें उनके अपोजिट जूही चावला थी और इसे उनके चचरे भाई मंसूर ने डायरेक्ट किया था। ये फिल्म काफी हिट रही थी और जूही-आमिर की जोड़ी भी काफी पसंद की गई थी।

वैसे तो आपने आमिर को 'अंदाज अपना अपना' में कॉमेडी करते देखा होगा, लेकिन रियल लाइफ में भी ये अपने क्यूट अंदाज से आपके चेहरे पर मुस्कान ला देंगे। बेटे आजाद के साथ उनकी ये तस्वीर काफी प्यारी है।

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।

View Comments (2)

  • Wishing u a very🎂 happy birthday 🎉🎂🎈💕🎁Dear Aamir sir. Have an excellent joyful day with family & friends may all whole wishes come true 💯👌😊many warm love & respect to u .god bless always 🙏❤😘