Happy Birthday Manish Paul: जाने मनीष पॉल की खास लव स्टोरी, काफी खूबसूरती से चुना अपना हमसफ़र…

बॉलीवुड एक्टर और पॉपुलर होस्ट मनीष पॉल (Manish Paul) आज अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बल बुते अपने फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई है. आज के समय में मनीष पॉल के स्टाइल और उनके कॉमेडी के आज लाखों- करोड़ो में लोग दीवाने हैं. 31 जुलाई 1981 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में जन्मे मनीष पॉल (Manish Paul) आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं.

Happy Birthday Manish Paul

अपनी स्टाइल और अपने कॉमेडी से लाखों- करोड़ो के दिलों में राज करने वाले मनीष पॉल आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास होता है, ऐसा ही मनीष पॉल और उनकी पत्नी संयुक्ता पॉल को देखकर लगता हैं, जिसकी प्रेम कहानी बेहद खास है. आज हम इसी कपल की लव लाइफ के बारे में बात करेंगे,

मनीष पॉल यूँ तो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे ज्यादा बात नहीं करते हैं. मगर उनका प्यार हर किसी को दिखता है. जिनकी लव स्टोरी काफी अच्छी है. मनीष ने अपने बचपन के प्यार यानी संयुक्ता पॉल को ही अपना हमसफ़र चुना.

मनीष ने संयुक्ता पॉल के साथ साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे. दोनों एक दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते थे. काफी नाम फेम होने के बाद भी मनीष ने बड़ी खूबसूरती से अपना हमसफ़र चुना.

मनीष संयुक्ता के घर उनकी माँ से ट्यूशन लेने जाया करते थे, इस दौरान दोनों की बातचीत हुई और फिर दोस्ती हो गई. उस दौरान मनीष संयुक्ता से अपना होमवर्क करवा लिया करते थे. उन्होंने आगे कहा कि, संयुक्ता को मेरे स्कूल के दिनों में ब्रेकअप के बारे में पूरी जानकारी हुआ करती थी.

यही नहीं दोनों एक दूसरे को नर्सरी से जानते थे, लेकिन कभी भी दोनों की बातचीत नहीं हुई. मनीष बताते है कि उनकी पत्नी काफी पढ़ाकू लड़की थी लेकिन उनका मन पढाई में नहीं लगता था.

मनीष संयुक्ता के घर उनकी माँ से ट्यूशन लेने जाया करते थे, इस दौरान दोनों की बातचीत हुई और फिर दोस्ती हो गई. उस दौरान मनीष संयुक्ता से अपना होमवर्क करवा लिया करते थे. उन्होंने आगे कहा कि, संयुक्ता को मेरे स्कूल के दिनों में ब्रेकअप के बारे में पूरी जानकारी हुआ करती थी.

मनीष ने ये भी बताया कि एक समय ये था जब वो संयुक्ता के साथ मूवी देख रहे थे. इस दौरान उन्हें एक प्रोग्राम में एंकरिंग के लिए कॉल आता है और वो चले जाते हैं. बाद में उनको लगता है कि संयुक्ता उनसे गुस्सा हो जाएगी लेकिन संयुक्ता ने ऐसा नहीं किया. उस समय मनीष पार्ट टाइम एंकरिंग किया करते थे.

मनीष की इस सफलता के पीछे कहीं न कहीं संयुक्ता का सहयोग और प्यार है. मनीष ने बताया कि, मेरे बिजी शेड्यूल के दौरान कभी भी उनकी पत्नी ने उनसे शिकायत नहीं की बल्कि साथ दिया. एक समय में मनीष के पास पैसे नहीं हुआ करते थे तब भी संयुक्ता ने उन्हें काफी अच्छे से संभाला.

शादी के बारे में बात करते हुए मनीष ने बताया कि, साल 2006 में जब उन्हें आरजे का फुल टाइम जॉन मिला तो संयुक्ता ने मनीष से कहा था, 'चलो शादी कर लेते हैं'.

आज इस प्यारे से कपल के दो प्यारे-प्यारे बच्चे हैं, एक का नाम युवान और दूसरे का सैषा पॉल है. मनीष अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर किया करते हैं.

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.