Happy Birthday Yuvika Chaudhary: जानिए आखिर क्यों हरियाणा पुलिस ने युविका चौधरी को किया था गिरफ्तार!
एक्ट्रेस युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से टीवी जगत में एक अलग पहचान रखती हैं. उनका हर अंदाज उनके चाहने वाले और फैंस को खूब पसंद आता है. युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं.
टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. टीवी इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेरने वाली युविका मशहूर रियलटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं. आज हम जानेंगे उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें ...
मशहूर टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी का जन्म 2 अगस्त 1983 को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत में हुआ था. युविका कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं.
युविका चौधरी ने साल 2007 में शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. युविका को निर्देशक फराह खान द्वारा ये सुनहरा मौका मिला.
युविका चौधरी के शुरुआती दिनों की बात करें तो, युविका चौधरी ने साल 2000 में फिल्म "फिर भी दिल है हिंदुस्तानी" से अपने करियर की शुरुआत की थी.
उसके बाद साल 2004 में युविका चौधरी ने ज़ी सिने स्टार्स की खोज शो में हिस्सा लिया. उसके बाद युविका कई टीवी शोज में भी नजर आई.
साल 2009 में युविका चौधरी ने फिल्म 'मलयाली जोथेयाली' से कन्नड़ फिल्मों में भी डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने "अंजलि" का किरदार निभाया. साल 2011 में सुपरस्टार गोविंदा के साथ फिल्म 'नॉटी @ 40' में मुख्य भूमिका में भी नजर आई थीं.
कई टीवी शोज और फिल्मों में काम करने के बाद युविका चौधरी सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 9 में नजर आईं. और खूब सुर्खियां भी बटोरी.
अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहनी वाली युविका चौधरी की मुलाकात बिग बॉस सीजन 9 में प्रिंस नरूला से हुई थी. उसके बाद दोनों की लव स्टोरी के चर्चे खूब हुए. दोनों की बॉन्डिंग इतनी अच्छी जमी की दोनों ने साल 2018 में एक दूसरे के साथ सात फेरे ले लिए.
हालांकि प्रिंस नरूला के युविका चौधरी के जिंदगी में आने से पहले एक्टर विपुल रॉय उनकी जिंदगी में थे. बाद में दोनों किस कारण से अलग हुए इस बारे में दोनों खुल कर बात नहीं करतें हैं.
युविका चौधरी के विवादों की बात करें तो हाल ही में साल 2019 में उनके खिलाफ हरियाणा पुलिस द्वारा अनुसूचित जाति के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामला दर्ज किया गया था और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. हालांकि उन्हें बाद में अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया.
Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.