Happy Pongal 2020 Wishes: पोंगल पर्व के शुभ अवसर पर इन शानदार मैसेज से दें दोस्तों और करीबियों को बधाई

Happy Pongal 2020 Wishes Images, Quotes, Messages, Whatsapp and Facebook Status, Photos, Wallpapers Download: पोंगल तमिलनाडु के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है। तमिलनाडु में पोंगल का अर्थ उफान होता है। मकर संक्रांति और लोहड़ी की तरह ही पोंगल का त्योहार भी फसल और किसानों का त्योहार होता है। पोंगल का त्योहार बड़े ही धूमधाम से 4 दिनों तक मनाया जाता है।

Pongal 2020

पोंगल तमिलनाडु के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है। तमिलनाडु में पोंगल का अर्थ उफान होता है। मकर संक्रांति और लोहड़ी की तरह ही पोंगल का त्योहार भी फसल और किसानों का त्योहार होता है। पोंगल का त्योहार बड़े ही धूमधाम से 4 दिनों तक मनाया जाता है।

पोंगल का त्योहार तमिलनाडु में महीने 'तइ' की पहली तारीख से शुरू होता है। इस दिन से तमिल नववर्ष की भी शुरुआत होती है।

तन में मस्ती, मन में उमंग चलो आकाश में डाले रंग हो जाएं सब संग संग, उडाएं पतंग ! हैल्लो पोंगल 2020

भगवन करे कि आपके दिल में प्यार और मोहब्बत हमेशा उसी तरह बनी रहे, जैसे पोंगल के मटके में चावल पोंगल की हार्दिक शुभकामनएं!

मंदिर में बजने लगी है घंटियां और सजने लगी हैं आरती की थाली, सूर्य की रोशनी किरणों के साथ अब तो सुनाई देती है एक ही बोली हैप्पी पोंगल! हैप्पी पोंगल!

पोंगल का त्योहार तमिलनाडु में बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है। 4 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार के पहले दिन को 'भोगी पोंगल' कहते हैं, दूसरे दिन को 'सूर्य पोंगल', तीसरे दिन को 'मट्टू पोंगल' और चौथे दिन को 'कन्नम पोंगल' कहते हैं।

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.