हार्दिक पंड्या की नेट वर्थ, कमाई और गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविच के साथ सगाई, पढ़े पूरी कहानी इस रिपोर्ट में

इंडियन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में बरोदा के लिए और आयपीएल में मुंबई इंडियन की तरफ से खेला था। पंड्या अपने बैटिंग स्टाइल और फील्डिंग स्किल्स के मशहूर है, साथ ही हार्दिक ने आयपीएल करियर में भी अच्छा बनाया है।

हार्दिक पंड्या की तस्वीर

इंडियन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में बरोदा के लिए और आयपीएल में मुंबई इंडियन की तरफ से खेला था। पंड्या अपने बैटिंग स्टाइल और फील्डिंग स्किल्स के मशहूर है, साथ ही हार्दिक ने आयपीएल करियर में भी अच्छा बनाया है।

हार्दिक पंड्या नेट वर्थ हार्दिक पंड्या सबसे ज्यादा पेड क्रिकेटर में से एक है। हार्दिक का नेट वर्थ करीब 1.5 मिलियन है। ज्यादातर उन्होंने आयपीएल से कमाया है, रिपोर्ट के मुताबिक पुरे क्रिकेट करियर में उनकी आमदनी 12 से 13 करोड़ तक है।

हार्दिक पंड्या कमाई कुछ सालों से हार्दिक पंड्या इंडियन क्रिकेट टीम के हिस्सा है और बीसीसीआय प्लेयर रिटेनर लिस्ट में ग्रेड बी-केटेगरी में आते हैं। सेलब्रिटी कमाई रिपोर्ट के मुताबिक, पंड्या बीसीसीआय से 3 करोड़ कमाते हैं। वह इंडिया की मैच फी और मुंबई इंडियन की तरफ से भी उनको इनकम मिलता है। बीसीसीआय, जो पुरे दुनिया में सबसे अमीर बोर्ड है, वह हार्दिक को 3-8 लाख मैच फी और परफॉरमेंस बोनस मिलाकर देते हैं। हार्दिक पंड्या बोट, सीन डेनिम, ओप्पो, गल्फ ऑइल, और भी ब्रांड के ब्रांड एम्बेसडर है।

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविच फोटो - इंस्टाग्राम