HBD Rajeev Khandelwal: राजीव खंडेलवाल ने किया है काफी स्ट्रगल, भूखे पेट सोए और हुए कास्टिंग काउच का शिकार

राजीव खंडेलवाल इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. वह आज यानी 16 अक्तूबर को अपना 47वां जन्मदिन मान रहे है. राजीव खंडेलवाल टीवी के कई पॉपुलर शो में काम कर लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई हैं. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से पॉपुलैरिटी हासिल की है.

राजीव का शुरुआती करियर काफी संघर्ष भरा रहा हैं. लेकिन अपनी काबिलियत के बल पर उन्होंने अलग मुकाम हासिल किया. तो चलिए आज जानते है राजीव खंडेलवाल के जन्मदिन के खास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.

राजीव खंडेलवाल का जन्म साल 1975 में जयपुर शहर में हुआ था. उनके पिता भारतीय सेना में कर्नल थे. राजीव खंडेलवाल के तीन भाई थे, जिसमें से वह सबसे छोटे थे. राजीव ने अपनी शुरुआती पढ़ाई जयपुर से ही की. वहीं ग्रेजुएशन हैदराबाद से किया. इसके बाद उन्होंने अपने करियर के लिए सबसे पहले मॉडल के तौर पर शुरुआत की और कई विज्ञापनों में काम किया था.

राजीव खंडेलवाल ने अपने करियर की शुरुआत में काफी स्ट्रगल किया था. कहा जाता है कि मुंबई में उन्हें कई बार पैसा न होने के कारण भूखे पेट सोना पड़ता था. जब राजीव मुंबई आए तो शुरुआती दिनों में पेंटिंग भी बेचा करते थे. इसके अलावा हैशटैग मीटू के तहत अपने जीवन से जुड़ी एक घटना भी बताई थी और खुलासा किया था कि उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था.

साल 2002 में राजीव खंडेलवाल ने बतौर टीवी एक्टर सीरियल 'क्या हादसा क्या हकीकत' से अपना एक्टिंग करियर शुरु किया. इस सीरियल में राजीव खंडेलवाल ने एक विलेन की भूमिका अदा की थी. इसके बात वह एकता कपूर के सीरियल 'कहीं तो होगा' में नजर आए. इस सीरियल में उनके साथ अभिनेत्री आमना शरीफ मुख्य भूमिका में थीं. इस सीरियल से उन्हें पहचान मिली

इसके बाद चैट शो 'सच का सामना' से राजीव को खूब पॉपुलैरिटी मिली, हालांकि कई बार ये शो विवादों में भी रहा. लंबे समय तक टीवी सीरियल्स के काम करने के बाद राजीव ने फिल्मों में अपना हाथ आजमाया. जिसमें वह कामयाब रहें.

राजीव खंडेलवाल ने साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'आमिर' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया. इसके बाद राजीव ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया. हालांकि उन्हें उतनी कामयाबी हासिल नहीं हुई जितनी छोटे पर्दे पर मिली थी.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो राजीव खंडेलवाल ने 7 फरवरी 2011 को अपनी गर्लफ्रेंड मंजरी कम्तिकार से लव मैरिज की थी, एक्टर ने वाइफ मंजरी को सगाई वाले दिन ही प्रपोज किया था और उनके पिता को ये मैसेज किया था कि मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं.

फिल्म इंडस्ट्री में राजीव की फिटनेस और सॉलिड बॉडी के भी खूब चर्चे रहे हैं, उनकी फीमेल फैन-फॉलोइंग आज भी बहुत ज्यादा है.

फिलहाल राजीव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना करियर चमका रहे हैं. उन्होंने हक़ से, मर्जी और नक्सलबारी में दमदार अभिनय से दर्शकों का प्यार वापस हासिल कर लिया है.

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं