हेमा मालिनी की 5 दशक पुरानी डांसिंग जर्नी, बॉलीवुड और क्लासिकल डांस में हैं अव्वल!
हेमा मालिनी (Hema Malini) ने भरतनाट्यम में ट्रेनिंग ली हैं। उनकी बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल भी ओडिसी डांसर हैं। उन्होंने अपनी बेटियों के साथ खजुराहो नृत्य महोत्सव में भी प्रस्तुति दी थी।
हेमा मालिनी (Hema Malini) ने भरतनाट्यम में ट्रेनिंग ली हैं। उनकी बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल भी ओडिसी डांसर हैं। उन्होंने धर्मार्थ आयोजनों के लिए परम्परा नामक एक प्रोडक्शन में हेमा के साथ प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपनी बेटियों के साथ खजुराहो नृत्य महोत्सव में भी प्रस्तुति दी थी।
हेमा मालिनी (Hema Malini) ने वेम्पति चिन्ना सत्यम के साथ कुचिपुड़ी और कलामंडलम गुरु गोपालकृष्णन के साथ मोहिनीअट्टम का अध्ययन किया है। हेमा मालिनी ने तुलसीदास के रामचरितमानस में नरसिंह और राम सहित कई नृत्य भूमिकाएँ निभाई हैं।
हेमा मालिनीं (Hema Malini) ने दशहरे की पूर्व संध्या पर मैसूर में प्रदर्शन किया, जहाँ उन्होंने सती, पार्वती और दुर्गा की भूमिकाएँ निभाईं। बच्चों को शास्त्रीय नृत्य सीखाने और प्रदर्शन करवाने के लिए भी हेमा ने एक बड़ा मंच दिया है। इसके लिए भाजपा के लोकसभा सदस्य ने नाट्य विहार कलाकेंद्र नृत्य विद्यालय की भी स्थापना की है।
यही नहीं 73 साल की उम्र में हेमा ने लगातार 2 घंटो तक स्टेज पर डांस किया है जिसे देखने के लिए हज़ारों की मात्रा में लोग पहुंचे थे। हेमा मालिनी ने खुद कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि नागपुर में हुए इस राधा रास बिहारी बैले में उन्होंने दो घंटे लगातार डांस किया।
बॉलीवुड फिल्मों में हेमा का डांस सभी को बहुत पसंद आता था। सरोज खान ने भी एक समय में कहा था कि हेमा बेहतरीन एक्ट्रेस हैं ही लेकिन डांस के मामले में भी उनका हाथ कोई नहीं खींच सकता।
हेमा मालिनी (Hema Malini) के कुछ हाल फिलहाल के प्रोजेक्ट्स पर बात की जाए तो वो पिछली बार साल 2020 में फिल्म शिमला मिर्ची में दिखाई दी थी जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफें हुई थी!
Shikha Sharma :शिखा, इसका मतलब होता है पहाड़ की चोटी लेकिन, अपने काम में मैं चोटी से लेकर एड़ी तक ज़ोर लगा देती हूं! बॉलीवुड फ़िल्में और गानें मेरी रगों में हैं! किशोर कुमार से लेकर बादशाह तक, म्युज़िक मेरी ज़िन्दगी है!