Home » photo gallery » हेमा मालिनी, काजोल ने ब्रेक के बाद किया बॉलीवुड में एंट्री, नंबर 3 एक्ट्रेस के बारे में सुनकर चौक जायेंगे आप
हेमा मालिनी, काजोल ने ब्रेक के बाद किया बॉलीवुड में एंट्री, नंबर 3 एक्ट्रेस के बारे में सुनकर चौक जायेंगे आप
बॉलीवुड की अभिनेत्रीयों (Bollywood Actress)ने अपने एक्टिंग स्किल्स से बॉलीवुड में नाम कमाया, शोहरत कमाई और पैसे से भी कमाए। लेकिन किसी कारणवश उन्हें कुछ समय के लिए बॉलीवुड (Bollywood) छोड़ना पड़ा। लकिन फिर काजोल (Kajol), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), हेमा मालिनी (Hema Malini) जैसी अभिनेत्री फिर जलवा बिखेरने के लिए बॉलीवुड में किया हैं कमबैक, पढ़े आगे
काजोल (Kajol) ने करीबन अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ 11 साल बाद फिल्मों में वापसी की हैं। अजय और काजोल की फिल्म 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior) में पति और पत्नी की भूमिका में नज़र आये थे। स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन ने कहा कि तानाजी फिल्म एक योद्धा की कहानी है जिसके बारे में कम लोग जानकारी रखते हैं। वहीं, महाराष्ट्र के लोग इनके बारे में अच्छी खासी पहचान रखते हैं। फिल्म में काजोल का रोल बहुत ही छोटा-सा है। मतलब बहुत कम समय के लिए काजोल स्क्रीन पर दिखाई देंगी। लेकिन रोल काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि सिर्फ हीरो ही बलिदान नहीं देते उनकी पत्नियों को भी दर्द से गुजरना पड़ता है। इसलिए मुझे लगता है कि इस रोल के लिए काजोल बिल्कुल सही च्वॉइस थीं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे और काजोल को एक साथ कई फिल्मों के ऑफर मिले लेकिन काजोल ने मना कर दिए। शायद उन्हें सही प्रोजेक्ट का इंतजार था।
2 / 5
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) फिल्म शिमला मिर्च (Shimla Mirch) से बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं। इस फिल्म में हेमा मालिनी के साथ राजकुमार राव (Rajkummar Rao), शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) और राकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) नज़र आएंगे। शिमला मिर्च का ट्रेलर सामने आ चूका हैं। इस फिल्म में हेमा मालिनी, राजकुमार के साथ रोमांस करती नज़र आयेंगी। लेकिन बता दें, ये सब गलतफयमी के वजह से हुआ है। यकीनन आपको शिमला मिर्च फिल्म बहुत पसंद आयेगा। बता दें, हेमा मालिनी फिल्म छोड़कर पॉलिटिक्स में चली गई थी। 2014 में, लोक सभा इलेक्शन में बीजेपी की तरफ से वह मथुरा से खड़ी हुई और वहां से वह जीत कर आई हैं। और फिर संसद की सदस्य बनी।
3 / 5
बॉलीवुड दीवा जीनत अमान 15 सालों के बाद थियेटर में 'डियरेस्ट बापू, लव कस्तूरबा' के साथ वापसी कर रही हैं। इसका प्रीमियर फरवरी में होगा। यह नाटक आगामी द ग्रेट इंडियन थियेटर फेस्टिवल (टीजीआईटीएफ) का हिस्सा बनेगा। बुक माय शो द्वारा लाए गए फेस्ट में करीब 50 नाटक दिखाए जाएंगे। इसका मंचन पूरे भारत के 25 शहरों से भी अधिक जगहों पर होगा और शुरुआत 22 फरवरी से होगी। जीनत अमान अभिनीत 'डियरेस्ट बापू, लव कस्तूरबा' के साथ मुंबई में फेस्ट की ग्रैंड प्रीमियर का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद यह हैदराबाद, दिल्ली, बेंगलुरू, वडोदरा, चेन्नई और कोलकाता में दिखाया जाएगा।
4 / 5
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) उनकी बेटी आरध्या के जन्म के बाद करीबन 5 साल वह बॉलीवुड से दूर रही थीं। उन्होंने फिल्म जज़्बा से बॉलीवुड में कमबैक किया था। फिल्म ए दिल है मुश्किल फिल्म के अपने किरदार से लोगों को चौका दिया था। ऐशवर्या राय फिल्म ताल, धूम 2 , सरबजीत जैसी फिल्मों में अपने किरदार से लोगों का दिल जीत लिया हैं। ऐश्वर्या ने सिर्फ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं बल्कि 5 अलग भाषा फिल्मों में भी अपना हुनर दिखा चुकी है।
5 / 5
90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने इरफान खान स्टारर फिल्म 'ब्लैकमेल' से कमबैक किया था। उन्होंने फिल्म रंगीला, दौर और जुदाई जैसी फिल्मों में ग्लैमरस किरदार कर सभी का ध्याम आकर्षित किया था और उस दौर में नंबर 1 एक्ट्रेस में एक हो गई। लेकिन समय बाद उर्मिला ने ग्लैमरस रोल छोड़कर कौन, पिंजर और सत्या जैसी फिल्मों में चरित्र अभिनय करने का निर्णय लिया। फिल्मों में अपने सफर को याद करते हुए उर्मिला ने कहा कि रूपया कमाना कभी उनके एजेंडे में शामिल नहीं रहा और उनका लक्ष्य ऐसी फिल्में चुनने का था जिनसे उनकी अभिनय क्षमता निखर कर सामने आ सके।