वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में उनके भाई ने किया खुलासा, बताया उस शख्स ने कहा ‘तेरा घर नहीं बसने दूंगा..’
आए दिन वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) हत्याकांड मामले में कोई न कोई नया खुलासा हो रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस (Vaishali Takkar) के भाई ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राहुल नाम के व्यक्ति उनकी बहन को धमकाता था.
Vaishali Takkar death: खूबसूरत और टैलेंटेड एक्टर वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) के आत्महत्या करने से पूरी टीवी इंडस्ट्री सदमे में है. साथ ही उनके चाहने वाले हुए फैंस भी काफी हैरान हैं. रविवार के दिन वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) ने अपने इंदौर वाले घर पर फांसी लगा कर जान दे दी.
पुलिस को वैशाली के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें राहुल नाम के व्यक्ति का नाम सामने आया है. एक्ट्रेस ने उस पर परेशान करने हुए शोषण करने का आरोप लगाया था.
आए दिन वैशाली ठक्कर हत्याकांड मामले में कोई न कोई नया खुलासा हो रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस (Vaishali Takkar) के भाई ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राहुल नाम के व्यक्ति उनकी बहन को धमकाता था.
एक्टर वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) के भाई नीरज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, 'वो वैशाली को अक्सर धमकता था का तेरा घर नहीं बसने दूंगा... शादी नहीं होने दूंगा. वैशाली ने अपनी डायरी में अपने सभी रिलेशनशिप के बारे में लिखा रखा था.
एक्ट्रेस के भाई ने बताया, 'जिस लड़के से वैशाली (Vaishali Takkar) की सगाई हुई थी वो उसे मैसेज करता था और उसे धमकी देता था.' नीरज ने ये भी खुलासा किया कि, 'राहुल और उसके पिता इंदौर में एक प्लाईवुड का बिजनेस करते हैं और वो कोविड के दौरान उससे मिली थीं'.
आपको बता दें, वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) पिछले कुछ सालों से टीवी की दुनिया से दुरी बना ली थी और अपने पिता और भाई के साथ इंदौर में रह रही थी.
वैशाली (Vaishali Takkar) ने 'ससुराल सिमर का', 'सुपर सिस्टर्स', 'विष या अमृत: सितारा' और 'मनमोहिनी 2' जैसे टीवी शो में काम किया था.
वैशाली (Vaishali Takkar) टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' संजना की भूमिका निभाई और 'ये है आशिकी' में वृंदा की भूमिका में नजर आई थीं.
Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.