Photos: क्या आप जानते हैं करीना कपूर खान ने सैफ अली खान के प्रपोजल को दो बार ठुकरा दिया था
Kareena Kapoor and Saif Ali Khan's LOVE Story: करीना कपूर खान और सैफ अली खान निर्विवाद रूप से इंडस्ट्री के सबसे शाही और चहेते कपल हैं। आज हम आपको इनकी लव स्टोरी के कुछ पल शेयर करने वाले है। जानिए तस्वीरो के जरिए
Kareena Kapoor and Saif Ali Khan's LOVE Story: करीना कपूर खान और सैफ अली खान निर्विवाद रूप से इंडस्ट्री के सबसे शाही और चहेते कपल हैं।
पिछले साल दिल्ली के एक फंक्शन के दौरान ने इस बात का खुलासा किया कि अक्षय कुमार वो पहले इंसान थे जिन्हें पता था कि बेबो को सैफ के लिए फीलिंग्स है।
अक्षय कुमार ने इस बात को सीक्रेट रखा और किसी को भी इस बारे में नहीं बताया क्युकी वो बेबो के बहुत अच्छे दोस्त है।
एक इंटरव्यू के दौरान बेबो ने इस बात का खुलासा किया जब वो अपने करियर के उन दिनों थी जब उनका काम बहुत स्लो चल रहा था। उस वक्त सैफ ही ऐसे इंसान थे जो बेबो के सपोर्ट में थे।
इस तस्वीर में बेबो और सैफ का एक्सप्रेशन वाकही देखने लायक लग रहा है। जैसे दोनों किसी सवाल को सुनकर चौक गए हो।
कैसे लग रहे है ये कपल्स इस तस्वीर में -क्यूट ना ?
बेबो ने बताया कुछ समय एक-दूसरे को डेट करने के बाद मै सैफ हम दोनों ने तय किया की अब हम दोनों को शादी कर लेनी चाहिए।
एक टॉक शो के दौरान बेबो ने बताया सैफ ने उन्हें दो बार प्रपोज किया था एक बार जब वो दोनों बार में थे और एक बार जब वो दोनों एक चर्च में थे।