बॉलीवुड जगत में इन एक्टर्स ने ट्रांसजेंडर बन खूबसूरत एक्ट्रेसेस को दिया है टक्कर, जानें उनके नाम!
बॉलीवुड जगत में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने बड़े पर्दे पर ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया है. आज हम उन्हीं बॉलीवुड एक्टर्स की बात करेंगे जिन्होंने पर्दे पर ट्रांसजेंडर का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज के समय में काफी बदलाव आया है. एक जमाने में फिल्मों में मेल कैरेक्टर्स ही हीरो हुआ करते थे, वहीं अब महिला करेक्टर भी मेन लीड में नजर आने लगी हैं. इसके अलावा बॉलीवुड की दुनिया में ट्रांसजेंडर यानी ट्रांसजेंडर यानि किन्नर का किरदार निभाने वालों की बात करें तो अब तक कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने बड़े पर्दे पर ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया है. आज हम उन्हीं बॉलीवुड एक्टर्स की बात करेंगे जिन्होंने पर्दे पर ट्रांसजेंडर का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं.
80 के दशक के दिग्गज एक्टर सदाशिव अमरापुरकर ने साल 1991 में आई फिल्म 'सड़क' ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उनका विलेन का रोल था. फिल्म सड़क में संजय दत्त और पूजा भट्ट मुख्य भूमिका में थे. हालांकि अब सदाशिव अमरापुरकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. लेकिन उनकी एक्टिंग को लोग आज भी खूब सराहते हैं.
बॉलीवुड के शानदार एक्टर परेश रावल सीरियस करेक्टर हो या कॉमेडी सभी में माहिर हैं. लेकिन जब उन्होंने साल 1997 में आई फिल्म 'तमन्ना' में एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई. इस फिल्म में उनके साथ पूजा भट्ट, शरद कपूर और मनोज वाजपेयी मुख्य भूमिका में थे.
एक्टर आशुतोष राणा ने साल 2005 में आई फिल्म 'शबनम मौसी' में मशहूर ट्रांसजेंडर शबनम मौसी की भूमिका निभाई है. शबनम मौसी पहली ऐसी ट्रांसजेंडर हैं जिन्होंने चुनाव लड़ा है.
भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले रवि किशन साल 2013 में आई फिल्म 'बुलेट राजा' में ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाते नजर आये थे. इस फिल्म में सैफ अली खान, सोनाक्षी सिन्हा और जिमी शेरगिल मुख्य भूमिका में थे.
बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर अक्षय कुमार भी ट्रांसजेंडर का किरदार निभा चुके है. उन्होंने साल 2020 में आई फिल्म 'लक्ष्मी' में एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई. ये फिल्म साउथ सिनेमा की हिंदी रीमेक थी.
Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.