बारिश के इस मौसम में बॉलीवुड के इन रोमांटिक गानों को सुनकर आपका मन भी करेगा भीगने का

बारिश का मौसम हर किसी सुहावना लगता है. हालांकि कपल के लिए ये मौसम काफी रोमांटिक होता है. वहीं सिंगल लोगों के लिए यह बेहद खुशनुमा है. इस मौसम में लोग गाने सुनना काफी पसंद करते हैं. इसलिए बॉलीवुड फिल्मों में बारिश का काफी अहम स्थान है. बॉलीवुड में अक्सर बारिश में रोमांटिक सीन और गाने फिल्माये गये हैं. तो चलिए नजर ड़ालते है बॉलीवुड के कुछ खास गानों पर…

कांटे नहीं कट ते अनिल कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया का गाना ‘कांटे नहीं कट ते’ श्रीदेवी पर फिल्माया गया था.गाने में श्रीदेवी की नीली साड़ी, नीली बिंदी, उनके लटके झटके आज भी लोगों को उनका दीवाना बना जाता हैं

रिमझिम रिमझिम, रुमझुम रुमझुम’ 1942: ए लव स्टोरी’ का फेमस गाना ‘रिमझिम रिमझिम, रुमझुम रुमझुम’ बारिश को एन्जॉय करने के लिए काफी अच्छा गाना है. अनिल कपूर और मनीषा कोइराला पर फिल्माया गाया ये गाना दिल को तार-तार कर देता है.

भीगी भीगी रातों में फिल्म “अजनबी” में राजेश खन्ना और जीनत अमान का फेसम गाना ‘भीगी भीगी रातों में’ आज भी बारिश प्रेमियों के लिए एक खास रोमांटिक गाना है. यह एक ऐसा गाना जिसे सुनकर बारिश में भिगने का मन करता हैं. राजेश-जीनत का मस्ती भरा अंदाज हर दिल का जवां कर देता है.

बादल यूं गरजता है 80 के दशक में अमृता सिंह और सनी देओल की फिल्म ‘बेताब’ का गाना ‘बादल यूं गरजता है‘ भी ‘आइकोनिक बारिश प्ले लिस्ट’ में शुमार है. गाने में दोनों का मस्ती भरा अंदाज लोगों को काफी पसंद आया था

ओ सजना बरखा बहार आई बिमल रॉय और साधना की ‘परख’ का गाना ‘ओ सजना बरखा बहार आई’ बारिश पर आधारित था, जिसे लता मंगेशकर ने गायाा था जिसे साधना बालकनी में खड़े होकर अपने प्रेमी का इंतजार करते हुए गाती हैं. यह सीन हर कपल की लाइफ में एक बार जरूर आता है जो लोगों को काफी खास लगता है.

अब के सावन में जी डरे 70 के दशक में किशोर कुमार और लता मंगेशकर का गाना ‘अब के सावन में जी डरे’ जितेंद्र और रीना राय पर फिल्माया गया था. यह इस गाने बोल काफी गजब के हैं. इस गाने को सुनकर बारीश के मौसम में मोहब्बत का मजा और भी बड़ जाता हैं.

मेरा नाम जोकर साल 1960 में रिलीज हुई राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ का गाना ‘अंग लग जा बालमा’ बारीश का स्पेशल सॉन्ग हैं. यह गाना आज भी कपल की फीलिंग को बयां करने के लिए पर्याप्त माना जाता है.

प्यार हुआ इकरार हुआ साल 1951 में रिलीज हुई नरगिस और राज कपूर की फिल्म ‘श्री 420’ का गाना ‘प्यार हुआ इकरार हुआ…’ बारिश पर फिल्माया सबसे बेहतरीन गाना कहा जाता है. ये गाना भले ही 50 के दशक कहा है, लेकिन यह आज भी हर जनरेशन द्वारा खूब पसंद किया जाता है.

डम डम डिगा डिगा मौसम भिगा भिगा साल 60 के दशक के दौरान रिलीज हुई राज कपूर और नूतन की फिल्म ‘छलिया’ का गाना ‘डम डम डिगा डिगा मौसम भिगा भिगा’ आज भी लोगों के जुबान पर रहता है. जब भी बारिश होती है तो लोगों के जुबान पर ये गाना यूं ही अपने आप आ जाता है.

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं