Indian Air Force Day: अजय देवगन से लेकर कंगना रनौत तक; इन सेलेब्स ने एयर फ़ोर्स ऑफिसर की भूमिका निभाई

Indian Air Force Day 2022: आज हम बात करेंगे उन बॉलीवुड सेलेब्स की जिन्होंने एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका निभाकर वायुसेना के बहादुर पायलटों की बहादुरी दिखाने की कोशिश की है.

Indian Air Force Day 2022: देशभर में हर साल 08 अक्टूबर के दिन भारतीय वायु सेना दिवस से मनाया जाता है. इस वर्ष भारत अपना 90वां भारतीय वायु सेना दिवस मनाया जा रहा है. भारत में वायु सेना को ऑफिशियली 1932 में यूनाइटेड किंगडम की रॉयल एयर फोर्स के सहायक बल के रूप में स्थापित किया गया था. उस समय भारतीय वायु सेना को रॉयल इंडियन एयर फ़ोर्स के नाम से जाना जाता था. हालांकि, जब देश आजाद हुआ तो 'रॉयल' शब्द हटा दिया गया था. इसके बाद से भारतीय एयर फोर्स के नाम से जाना गया. इसलिए हर साल 08 अक्टूबर को वायु सेना दिवस मनाया जाता है.

वहीं हमारे बॉलीवुड जगत में कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने बड़े पर्दे पर भारतीय वायुसेना और उसके बहादुर पायलटों की कहानियों को सजाया है. आज हम बात करेंगे उन बॉलीवुड सेलेब्स की जिन्होंने एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका निभाकर वायुसेना के बहादुर पायलटों की बहादुरी दिखाने की कोशिश की है.

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की साल 2021 में आई फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में उन्होंने IAF स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका निभाई. ये फिल्म साल 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है. फिल्म में संजय दत्त भी थे.

साल 2011 में आई शाहिद कपूर की रोमांटिक और ड्रामा फिल्म 'मौसम' में वो स्क्वाड्रन लीडर हरिंदर सिंह (हैरी) की भूमिका में दिखाई दिए थे. जानकारी के अनुसार, शाहिद अमेरिकी विमान एफ-16 सुपर वाइपर उड़ाने वाले पहले भारतीय एक्टर थे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी वायुसेना का मान बढ़ाया और साल 2022 में आई फिल्म 'तेजस' में फाइटर पायलट की भूमिका निभाई. भारतीय वायुसेना पर आधारित सर्वेश मेवाड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लोगों द्वारा खूब पसंद किया.

बॉलीवुड में अपने पैर जमा रही दिग्गज एक्ट्रेस श्री देवी की बेटी जान्हवी कपूर ने फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में एक महिला लड़ाकू पायलट की भूमिका निभाई थी. साल 2020 में आई ये फिल्म भारतीय वायु सेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक है.

साल 2006 में आई निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा की बनी फिल्म 'रंग दे बसंती' में एक्टर आर माधवन ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट अजय सिंह राठौड़ की भूमिका निभाई. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था.

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.