सास-बहू के ड्रामे से कहीं आगे थे 90 के दशक में टीवी के ये दमदार शो, तस्वीरें देखकर ताजा हो जाएंगी यादें

ऑफिस ऑफिस शो में मुसद्दीलाल को छोटे-छोटे काम करने के लिए अलग-अलग विभागों में सरकारी अधिकारियों की सुस्ती से निपटना पड़ता था। तो वहीं, यदि हमारी बचपन की यादों में देखा जाए तो देख भाई देख उनमे से एक होगा।

90 के दशक के शानदार टीवी शोज

कुछ लोगों को ये लगता है कि टीवी सीरियल या शो का मतलब सिर्फ सास बहू या फिर रोने धोने से ही जुड़े होगा। वैसे ऐसा बिल्कुल भी नहीं टीवी इंडस्ट्री के कुछ शो ऐसे रह चुकें हैं जिन्होंने लोगों का एंटरटेनमेंट करने के साथ लोगों को खुशियां और यादें सब कुछ दिया है। उनमे से 90 के सीरियलस का योगदान सबसे ज्यादा रहा है। आइए जानते है कौन से शो रहे वो।

स्टार वन चैनेल पर आने वाला शो साराभाई वर्सेस साराभाई सभी लोगों को काफी पसंद था। इस शो में मिडल क्लास और हाई क्लास सोच के बीच परिवार की नोकझोक को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया था। इस शो में हर कलाकार की कॉमेडी सभी को पसंद थी।

आज बॉलीवुड के बादशाह कहलाने वाले एक्टर शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत इस फौजी सीरियल से की थी। इस सीरियल में वो लेफ्टिनेंट अभिमन्यु राय के रोल में नजर आए थे। जो एक अच्छे ट्रेनी होने के साथ-साथ खूब शरारत करते थे।

सीरियल चंद्रकांता 1994 में दूरदर्शन के डीडी चैनल पर दिखाया गया था और लोगों ने इस सीरियल को काफी पसंद किया था। यह सीरियल देवकी नंदन खत्री के नोवल पर आधारित था। इस सीरियल में अनुराधा पटेल भी नजर आईं थी।

90 के दशक में पैदा होने वाले हर बच्चे ने शाका लाका बुम बुम शो को तो जरूर देखा होगा। ये शो एक मैजिक पैंसिल पर आधारित था, पैंसिल से जो कुछ भी बनाया जाता था वो असली रुप ले लेता था। इस शो में कॉमेडी के साथ-साथ बहुत सारा सस्पेंस भी रहता था।

70 के दशक में चित्रहारा शो काफी फेमस हुआ था। इसमें उस समय के लेटेस्ट हिंदी बॉलीवुड म्यूजिक को दिखाया जाता था। इस शो को हर घर में काफी पसंद किया गया था।

अपने माता पिता के साथ रहने वाली पांच बहनों पर बना हम पांच शो बेहद ही मजेदार था। इस शो का हर किरदार अपने आप में काफी हटकर रहा। इस शो में कॉमेडी काफी जबरदस्त तरीके से दिखाई गई थी।

हिप हिप हुर्रे शो डेबोनी हाई स्कूल में 12 वीं क्लास के स्टूडेंट्स की लाइफ और उनके साहस पर आधारित था। इस सीरियल में स्टूडेंट्स लाइफ को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया था। इस शो में दोस्ती की खूबसूरती को भी दिखाया गया है।

फैमिली नंबर वन शो के अंदर दो ऐसी फैमिली को दिखाया गया जो कि एक ही बंगले में रहती थी। इस दौरान दोनों परिवारों के बीच की सिचुएशन लोगों को काफी हंसाती थी।

श्रीमान श्रीमती शो दूसरे की बीवी से प्यार करने की कहानी पर बना था। ऐसा कहा जाता है कि भाभी जी घर पर है इस का वर्जन है। इस शो को 90 के दशक में काफी पसंद किया गया था।

वागले की दुनिया नाम का सीरियल डीडी नेशनल चैनेल पर 1988 से लेकर 1990 तक दिखाया गया था। इस सीरियल की कहानी आर के लक्ष्मण के स्पेशल कैरेक्टर कॉमन मेन की जिंदगी पर आधारित थी।

शक्तिमान शो 90 के दशक में पैदा होने वाले हर बच्चे का फेवरेट शो रह होगा। इस शो में जिस तरह से शक्तिमान एक्शन करता था उस समय वो देखना सही में काफी मजेदार हुआ करता था।

चाणक्य नाम का शो 90 के दशक में लोगों को काफी पसंद आया था। इस शो को डीडी नेशनल चैनल पर 8 सिंतबर से लेकर 9 अगस्त 1992 तक दिखाया गया था।

ऑफिस ऑफिस शो में मुसद्दीलाल को छोटे-छोटे काम करने के लिए अलग-अलग विभागों में सरकारी अधिकारियों की सुस्ती से निपटना पड़ता था। शो ने गुदगुदाने के साथ-साथ पब्लिक सेक्टर के अधिकारियों के साथ समस्याओं को उजागर किया था।

यदि हमारी बचपन की यादों में देखा जाए तो देख भाई देख उनमे से एक होगा। इस शो ने इंडियन टीवी इंडस्ट्री में जबरदस्त कमाल कर दिया था। दीवान फैमिली का हर एक कैरेक्टर अपने आप में बेहद खास था।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।