Irrfan Khan: इरफान खान से पहले इन बड़ी हस्तियों की इस बीमारी के चलते हुई मौत, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का आज सुबह निधन हो गया। इरफान खान ने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उन्हें एक बेहद दुर्लभ बीमारी थी, जिसका नाम है न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर था। इस बीमारी की वजह से एपल के सीईओ स्टीव जॉब्स, हॉलीवुड अभिनेता जॉन हर्ट और अमेरिका की पहली महिला एस्ट्रोनॉट सैली राइड सहित बहुत से सेलेब्रिटीज की मौत हो चुकी है।

अभिनेता इरफान खान और एपल के CEO स्टीव जॉब्स की तस्वीर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का आज सुबह निधन हो गया। इरफान खान ने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उन्हें एक बेहद दुर्लभ बीमारी थी, जिसका नाम है न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर था। इस बीमारी की वजह से एपल के सीईओ स्टीव जॉब्स, हॉलीवुड अभिनेता जॉन हर्ट और अमेरिका की पहली महिला एस्ट्रोनॉट सैली राइड सहित बहुत से सेलेब्रिटीज की मौत हो चुकी है।

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का आज सुबह निधन हो गया। इरफान खान ने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली।उन्हें एक बेहद दुर्लभ बीमारी थी, जिसका नाम है न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर था। न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर इरफ़ान के पेट में था। जिसके चलते अचानक ही उनकी तबियत खराब हो गई और 53 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।

एपल के सीईओ स्टीव जॉब्स को बताया कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर था। यह दुर्लभ प्रकार का पैंक्रियाटिक कैंसर था। डॉक्टरों ने कई बार उसे हटाने की कोशिश की लेकिन ये उनके लिवर में फैलता जा रहा था। इसी बीमारी की वजह से उनकी मौत हो गई।

मशहूर सिंगर और एक्टर एरेथा फ्रैंकलिन भी स्टीव जॉब्स की तरह ही न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थीं। उनकी मौत भी पैंक्रियाटिक कैंसर के चलते हुई।

हॉलीवुड के मशहूर एक्टर और हैरी पॉटर, एलियन और द एलीफैंट मैन जैसी फिल्मों में प्रमुख किरदार निभाने वाले जॉन हर्ट भी पैंक्रियाटिक कैंसर से जंग लड़ते हुए मर गए। उनकी मौत जरवरी 2017 में इस कैंसर की वजह से हुई थी।

मशहूर ब्रिटिश एक्टर एलेन रिकमैन का 14 जनवरी 2016 में पैंक्रियाटिक कैंसर चलते ही निधन हो गया था। इन्होंने डाई हार्ड, शेरिफ ऑफ नॉटिंघम, रॉबिन हुड जैसी कई फिल्मों में काम किया था।

हॉलीवुड की मशहूर और ऑस्कर विजेता एक्ट्रेस जोआन क्रॉफर्ड की 1977 में दिल के दौरे से निधन हो गया। जोआन क्रॉफर्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रही थीं।

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.