Jennifer Winget B’Day: सीरियल से पहले इन फिल्मों में काम कर चुकीं हैं एक्ट्रेस, जानिए ऐसी ही कई अनसुनी बातें
जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) का जन्म 30 मई 1985 को मुंबई (Mumbai) के गोरेगांव में हुआ था। बेपनाह सीरियल से तो वह हम सबके दिलों पर छाई हुई हैं, लेकिन उन्होंने अपने फिल्मी करियर (Film Career) की शुरुआत 12 साल की उम्र से ही कर दी थी।
टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) का आज जन्मदिन (Birthday Special) है। इस खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ अनकही बातों के साथ-साथ उनकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें देखने वाले हैं।
टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) का आज जन्मदिन (Birthday Special) है। इस खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ अनकही बातों के साथ-साथ उनकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें देखने वाले हैं।
एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने फिल्म 'राजा को रानी से प्यार हो गया' में चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार निभाया था।
इसके साथ ही वह फिल्म फिल्म 'कुछ ना कहो' में भी नजर आईं थी, उस वक्त एक्ट्रेस की उम्र 14 साल। जेनिफर विंगेट अकेले तुम अकेले हम, राजा की आएगी बारात और फिर से जैसी फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं।
जेनिफर विंगेट को सीरियल 'सरस्वतीचंद्र' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस इंडियन टेलीविजन अकैडमी अवॉर्ड मिला था।
जेनिफर विंगेट ने टीवी की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत शाका लाका बुम बुम में पिया के किरदार से की थी।
जेनिफर विंगेट ने 9 अप्रैल 2012 को करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी। बाद में वह नवंबर 2014 में करण सिंह ग्रोवर अलग हो गई थी।
दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।