हीरो से लेकर विलेन तक, देखिए हर रोल में फिट बैठने वाले कादर खान की अनदेखी तस्वीरें
बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज स्टार की बात की जाए तो उसमें कादर खान (Kader Khan) का नाम सभी के दिमाग में तुरंत ही क्लिक करता है। अभिनेता अब इस दुनिया में नहीं रहे, बस रह गई हैं तो उनकी यादें।
कादर खान (Kader Khan) अब इस दुनिया में नहीं हैं। कनाडा के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स की बात की जाए तो उसमें कादर खान (Kader Khan) का नाम सभी के दिमाग में तुरंत ही क्लिक हो जाता है।
कादर खान (Kader Khan) एक ऐसे अभिनेता थे जो हर किरदार में खुद को ढाल लेते थे। विलेन, कॉमेडियन, एक आदर्श पिता, दोस्त सभी के किरदार में कादर खान की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीता था।
सबसे पहले हम बात करते हैं एक्टर गोविंदा (Govinda) और कादर खान (Kader Khan) की जोड़ी की। चाहें कुली फिल्म हो, हीरो नंबर वन हो या फिर साजन चले ससुराल, दोनों की जोड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाया भी है और रुलाया भी है।
अंखियों से गोली मारे फिल्म 2002 में आई थी जिसमें एक्टर गोविंदा (Govinda) और एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tondon) के साथ कादर खान (Kader Khan) की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था।
वहीं, फिल्म गैरकानूनी 80 के दशक की सबसे शानदार मूवी में से एक थी जिसमें एक्टर राजनीकांत और गोविंद के साथ-साथ कादर खान की बेहतरीन एक्टिंग का जलवा देखने को मिला था।
ये तस्वीर काफी वक्त पहले की है। इस बात का अंदाज तो आप एक्टर सलमान खान,अनुपम खेर और कादर खान के लुक को देखकर ही लगा सकते हैं। तीनों इस तस्वीर में काफी यंग लग रहे हैं।
27 अप्रैल, 1990 में आई फिल्म घर हो तो ऐसा में जिस कदर एक्टर कादर खान ने अपनी एक्टिंग से लोगों को हंसाया उसका कोई जवाब नहीं था। इस तस्वीर में आप उनके कॉमेडी करने का लेवल भांप सकते हैं।
फिल्म पहला पहला प्यार में ऋषि कपूर, कादर ख़ान, अनुपम खेर, अमरीश पुरी, तबु जैसे बेहतरीन कलाकार थे। इस फिल्म में उनका कैसा किरदार रहा इस बात का अंदाज आप इस तस्वीर को देखकर लगा सकते हैं।
एक तस्वीर में कादर खान मूंछें रखे हुए है तो वहीं, उनके पीछे खड़े सुनील शेट्टी कुर्ता पहने हुए बिंदास अंदाज में नजर आ रहे हैं।
अपने बेटे और एक्टर सरफराज खान के साथ कुछ फुरसत के पल बिताते हुए कुछ इस तरह से नजर आए एक्टर कादर खान। इस तस्वीर में वो काफी खुश नजर आ रहे हैं।
दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।