Kajal Aggarwal Birthday: बिना मेकअप के ऐसी दिखती हैं काजल अग्रवाल, तस्वीरों में देखिए उनकी नेचुरल खूबसूरती

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) आज 34 साल की हो गई हैं। इस एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर आपको उनके कई नो-मेकअप (Kajal Aggarwal Without Makeup) लुक वाली तस्वीरें मिल जाएंगी। बिना मेकअप के भी ये बेहद खूबसूरत लगती हैं। देखिए उनकी ये खास तस्वीरें।

बिना मेकअप के भी काजल अग्रवाल खूबसूरत दिखती हैं(फोटो: इंस्टाग्राम)

19 जून 1985 को जन्मीं एक्ट्रेस काजल अग्रवाल( Kajal Aggarwal) आज 34 साल की हो गई हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक काजल अग्रवाल अपनी मासूम और खूबसूjत अदाओं के लिए भी जानी जाती हैं। लेकिन सिर्फ पर्दे पर नहीं, रियल लाइफ में भी ये एक्ट्रेस बिना मेकअप के काफी खूबसूरत लगती हैं। इस बात का सबूत इनकी कुछ तस्वीरें हैं।

इंस्टाग्राम पर इस एक्ट्रेस के करीब 11 मिलियन फॉलोअर्स हैं। आए दिन इस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal Look) का आपको स्टाइलिश और ग्लमैरस अंदाज से भरे कई तस्वीरें देखने मिल जाएंगी। लेकिन इन सबमें सबसे ज्यादा जिस तस्वीरों को उनके फॉलोअर्स पसंद करते हैं वो है उनका नो-मेकअप लुक।

इस नो-मेकअप लुक में काजल अग्रवाल की नेचुरल खूबसूरती के आप भी कायल हो जाएंगे। इस एक्ट्रेस की इस खूबसूरती को देखकर यकीनन आप भी कहेंगे कि बिना मेकअप के भी इनकी खूबसूरती के आगे सब फेल हैं। ये एक्ट्रेस बेहिचक होकर अपना नो-मेकअप लुक फ्लॉन्ट करती नजर आ जाएंगी।

काजल अग्रवाल ने 2007 में तेलुगू फिल्म ल्क्षमी कल्याण से अपना डेब्यू किया था। इसी साल उनकी एक और तेलुगू फिल्म 'चंदामामा' भी आई थी। इन दो फिल्मों के बाद काजल ने अपनी एक अलग पहचान बना ली और कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी।

सिर्फ साउथ नहीं, ये एक्ट्रेस बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। सबसे पहले ये ऐश्वर्या राय बच्चन और विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'क्यों हो गया ना' में दिखी थी। इसमें ये छोटी सी भूमिका में नजर आईं थी।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में काजल अग्रवाल को फिल्म 'सिंघम' से पहचान मिली। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन नजर आए थे। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

इस फिल्म में काजल की एक्टिंग और चुलबुल अदाओं के सभी फैन हो गए थे। उन्हें अपने रोल के लिए काफी तारीफें मिली थी और बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया।

इस फिल्म के अलावा ये एक्ट्रेस 'स्पेशल 26' में दिखी थी। इसके बाद वो रणदीप हुड्डा के साथ 2016 में फिल्म 'दो लफ्जों की कहानी' में नजर आईं थी। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई।

काजल अग्रवाल के पिता टेक्सटाइल बिजनेसमैन हैं। आपको बता दें कि उनकी छोटी बहन निशा अग्रवाल भी तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इनके बीच बेहतरीन बॉन्डिंग है।

साउथ इंडस्ट्री में काजल अग्रवाल की फिल्मी करियर को तब ऊंचाई मिली जब 2009 में राम चरण तेजा के साथ आई फिल्म 'मगाधीरा' ने कामयाबी के झंडे गाड़े। इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी।

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।