‘कलंक’ के प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट-सोनाक्षी सिन्हा के साथ मस्ती करते दिखे वरुण धवन, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कलंक’इस शुक्रवार रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट प्रमोशन करने के लिए जगह-जगह जा रहे हैं।

बॉलीवुड के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कलंक’इस शुक्रवार रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट प्रमोशन करने के लिए जगह-जगह जा रहे हैं। फिल्म के लीड कलाकार वरुण धवन, आदित्य रॉय कपुर, आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा दिल्ली में प्रमोशन के लिए आए। (फोटोः एपीएच इमेजेस)

दिल्ली में फिल्म प्रोमशन के दौरान आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा। इस इवेंट के दौरान दोनों बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। दोनों ने कान में बड़े-बड़े झुमके पहने हुए। दोनों प्रिटेंड आउटफिट में नजर आईं। दोनों के चेहरे पर मुस्कराहट चार चांद लगा रही थी।

फिल्म कलंक में सोनाक्षी सिन्हा सत्या चौधरी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में वह आदित्य रॉय कपुर यानि देव चौधरी के पत्नी के रोल में हैं। पहली पत्नी के होते देव चौधरी दूसरी शादी करते हैं। देव चौधरी, आलिया भट्ट यानि रूप से शादी करते हैं।

कलंक में आलिया भट्ट रूप का किरदार निभा रही हैं। वह वरुण धवन यानि जफर से प्यार करती हैं। दोनों का इश्क परवान चढ़ता है, लेकिन परिवार उनकी मोहब्बत के आड़े आ जाता है। रूप की शादी देव चौधरी से हो जाती है। फिल्म का ट्रेलर देखकर लगता है कि वह इसका सेंटर किरदार हैं।

कलंक के प्रमोशन के दौरान वरुण धवान और आदित्य रॉय कपुर काफी खुश दिखाई दिए। वरुण धवन ब्लैक तो आदित्य रॉय कपुर ब्लैक एंड व्हाइट चेक शर्ट में दिखाई दिए। आदित्य रॉय कपुर ने एक टोपी भी पहनी हुई थी। दोनों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।

फिल्म में देव चौधरी और सत्या चौधरी पति-पत्नी के किरदार में नजर आ रहे हैं, लेकिन सोनाक्षी के रहते हुए वह आलिया से शादी करने को मजबूर हैं या फिर पत्नी की रजामंदी है, कह नहीं सकते। पहली पत्नी के होते हुए दूसरी लड़की से शादी चौधरी परिवार की मजबूरी या फिर कुछ और, इसका जवाब तो फिल्म देखने के बाद ही मिलेगा

फिल्म कलंक में सोनाक्षी सिन्हा और आलिया भट्ट की काफी शांत और सौम्य किरदार में दिखाई दे रही हैं। दोनों ही फिल्म में आदित्य रॉय कपुर की पत्नी बनी है। फिल्म के एक सीन में आदित्य आलिया से शादी के बाद कहते हैं, ‘इस रिश्ते में इज्जत होगी, प्यार नहीं होगा।’

फिल्म कलंक में वरुण धवन जफर का किरदार निभा रहे हैं, जोकि एक लौहार है। फिल्म की कहानी जफर और रूप के प्यार पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर में इन दोनों के बीच सिर्फ दर्द और बिछड़ाव को दिखाया गया है। फिल्म में कहीं न कहीं हिंदू-मुस्लिम प्यार को भी दिखाया गया है।

कलंक में आदित्य रॉय कपुर संजय दत्त के बेटे की भूमिका निभा रहे हैं। धर्मा प्रोडक्शन में बनने वाली ये फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी। फिलहाल इस ‘कलंक’ का अंजाम क्या होगा, यह फिल्म देखने और इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखने के बाद साफ हो जाएगा।

आलिया भट्ट ने फिल्म कलंक को साइन करने के लिए उन्होंने करण जौहर का चेहरा देखकर साइन नहीं किया, बल्कि अपने दोस्त और डायरेक्टर अभिषेक बर्मन की वजह से साइन की। उन्होंने बताया कि फिल्म में काम करने के लिए उन्होंने स्क्रिप्ट भी पढ़ी।

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।