‘मणिकर्णिका’ फिल्म की सफलता के लिए हिमाचल प्रदेश में कुलदेवी की दर पर पहुंचीं कंगना रनौत, देखें तस्वीरें

कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मणिकर्णिका' 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म की सफलता के लिए गुरुवार को वह हिमाचल प्रदेश में अपने परिवार की कुलदेवी मां महिसौरमर्दिनी के दर्शन करने के लिए परिवार के साथ पहुंचीं।

कंगना रनौत 'मणिकर्णिका' फिल्म में झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभा रही हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मणिकर्णिका' 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म की सफलता की कामना लेकर कंगना गुरुवार को अपने गृहराज्य हिमाचल प्रदेश में कुलदेवी के दर्शन करने पहुंची थीं।

कंगना रनौत ने मंदिर पहुंच अपनी कुलदेवी मां महिसौरमर्दिनी के दर्शन किए। कंगना रनौत के साथ उनकी बहन रंगोली और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

कंगना ने अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका' की सफलता के लिए कुलदेवी से मन्नत मांगी। इस दौरान उनके परिवार ने मां के दर्शन किए और फिल्म की सफलता की कामना की।

कंगना के परिवार द्वारा मंदिर में हवन का आयोजन भी किया गया था। कुलदेवी मां महिसौरमर्दिनी के दर्शन के बाद कंगना ने हवन कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।

कंगना रनौत के मंदिर आने की खबर मिलते ही उनके फैंस का भी मंदिर परिसर में जमावड़ा लग गया। कंगना ने फैंस को निराश न करते हुए उनके साथ फोटो खिंचवाई।

'मणिकर्णिका' कंगना रनौत की पहली पीरियड फिल्म है। इस फिल्म में वह झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म से वह बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर भी डेब्यू कर रही हैं।

फिल्म में कंगना रनौत के अलावा, अंकिता लोखंडे, डैनी डेन्जोंगपा, कुलभूषण खरबंदा, सुरेश ओबेराय, जीशु सेनगुप्ता मुख्य किरदारों में हैं।

फिल्म का ट्रेलर और इसके दोनों गाने 'विजयी भवः' और 'भारत' दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं। 25 जनवरी को शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की बायोपिक 'ठाकरे' भी रिलीज हो रही है।

हाल ही में 'ठाकरे' फिल्म से टकराव पर कंगना रनौत ने कहा था, 'हमें न तो किसी ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने के लिए कहा है और न ही हम किसी भी तरह का दबाव महसूस कर रहे हैं।'

हाल ही में सोनू सूद ने 'मणिकर्णिका' से खुद को अलग करने की वजह बताते हुए कहा था कि फिल्म के लिए जो सीन उन्होंने शूट किए थे वह एडिटिंग के दौरान हटा दिए गए। इस बात ने उन्हें बहुत डिस्टर्ब किया और फिर उनसे रीशूट के लिए भी कहा गया। जिसके बाद उन्होंने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया। बताते चलें कि शुक्रवार को दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है। इस दौरान कंगना रनौत और फिल्म की पूरी टीम वहां मौजूद रहेगी।

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।