स्कूली बच्चों के लिए रखी गई फिल्म मणिकर्णिका की स्पेशल स्क्रीनिंग, तस्वीरों में दिखा कंगना रनौत का अनोखा अंदाज

कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रही है। हाल ही में स्कूली बच्चों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान कंगना का बेहद ही अलग अंदाज देखने को मिला।

स्कूली बच्चों के साथ कंगना रनौत

25 जनवरी 2019 को रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका इस वक्त धमाल मचा रही है। माणिकर्णिका फिल्म बॉक्स ऑफ पर काफी अच्छी कमाई कर रही है।

मणिकर्णिका फिल्म की डायरेक्टर-एक्टर कंगना रनौत ने बुधवार को मुंबई में स्कूली बच्चों के लिए अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी।

इस दौरान स्कूली बच्चों को थिएटर में कंगना का मुखौटा पहने हुए देखा गया। कंगना रनौत ने अपनी फिल्म का पोस्टर बनाने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दिया।

इस खास मौके पर कंगना रनौत बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। वह इस दौरान साड़ी पहनकर पहुंची थी और बालों में खूबसूरत जुड़ा बनाया हुआ था।

31 साल की एक्ट्रेस ने गुलाबी और हरे रंग के फुलों वाले डिजाइन की ब्लू रंग की साड़ी और ब्लाउज पहना हुआ था जो कि अनुश्री रेड्डी द्वारा डिजाइन किया गया था।

कंगना रनौत स्कूल बच्चों से मिलकर कितनी खुश हुई इस बात का अंदाज आप उनकी इस तस्वीर को देखकर लगा सकते हैं। इस तस्वीर में वो बेहद ही जोश से भारी हुई नजर आ रही हैं।

आपको बताते चलें कि कंगना रनौत की फिल्म कमाई के मामले में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म ने अब तक काफी कमाई कर ली है। इस फिल्म के 12 दिनों का कलेक्शन 80.95 करोड़ रुपए हो गया है।

झांसी का रानी लक्ष्मीबाई के जवीन पर बनी फिल्म मणिकर्णिका ने तो ओपनिंग वीकेंड में कमाल कर दिया था। क्योंकि 26 जनवरी के दिन सभी की छुट्टी थी और इसी चीज ने फिल्म को फायदा दिला दिया।

लेकिन क्या आपको पता है कि कंगना रनौत की फिल्म ने पहले ही दुनिया भर मेें बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

इस फिल्म के अंदर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने झलकारी बाई का रोल किया है | कंगना ने ना सिर्फ इस फिल्म अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है बल्कि आधी फिल्म को डायरेक्ट भी किया है।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।