Kangna Ranaut Hit Movies: कंगना रनौत की हिट फिल्मे जिसमे एक्ट्रेस का दमदार किरदार देखने को मिला है

आज हम आपके लिए एक्ट्रेस की उन फिल्मो की लिस्ट लाए है जिसमे एक्ट्रेस का किरदार बहुत ही दमदार रहा है। और वो फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाई है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती है। एक्ट्रेस बिना किसी दबाव के अपने मन की बात सबके सामने रख देती है। कंगना ने साल 2006 में फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री अपनी जगह अपने बलदौलत बनाई है। एक्ट्रेस का जन्म 23 मार्च 1987 में भांबला में हुआ था। हालही में एक्ट्रेस भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कार के लिए चुनी गयी है। मार्च या अप्रैल 2020 में विजेताओं को राष्ट्रपति द्वारा पद्म अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जाएगा। बता दे, हालही में एक्ट्रेस की फिल्म पंगा रिलीज़ हुई है लेकिन एक्ट्रेस की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली है। एक्ट्रेस ने साल 2006 से बॉलीवुड पर कई हिट फिल्मे दी है। आज हम आपके लिए एक्ट्रेस की उन फिल्मो की लिस्ट लाए है जिसमे एक्ट्रेस का किरदार बहुत ही दमदार रहा है। और वो फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाई है।

PANGA फिल्म पंगा कबड्डी खिलाड़ी जया निगम की कहानी है, जो परिवार और बच्चे की ज़िम्मेदारी के बाद अपने खेल करियर को फिर से आगे बढ़ाना चाहती है।

Judgementall Hai Kya फिल्म में कंगना रनौत एक मानसिक बीमारी से ग्रस्त होती हैं जिसके बावजूद वे अपनी बहन की जान बचाने में सफल रहती हैं। राजकुमार राव फिल्म में कंगना की बीमारी का फायदा उठाते नजर आते हैं।

Manikarnika मणिकर्णिका: झाँसी की रानी की पटकथा रानी लक्ष्मी लक्ष्मीबाई के जीवन और 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ उनकी लड़ाई पर आधारित है।

Tanu weds manu returns फिल्म में कंगना का डबल रोल देखने मिला था। फिल्म में पती-पतनी के झगडे के कारण पती की जिंदगी में कोई और लड़की आजाती है। पती को दूसरे के साथ देखकर पतनी को अपनी गलती का एहसास हो जाता है। और वो अपनी शादी बचाने में लग जाती है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई की थी।

TANU WEDS MANU तनु वेड्स मनु वर्ष 2011 में रिलीज हुई एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। शैलेश आर द्वारा निर्मित फिल्म तनु वेड्स मनु में आर माधवन, जिम्मी शेरगिल,स्वरा भास्कर, कंगना रनौत, मुख्य भूमिका में नजर आये। फिल्म 25 फरवरी 2011 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तनु वेड्स मनु एक मध्यम वर्गीय परिवार की कहानी है। शादी के बैकड्राप में रखकर बनाई गई है।