लोकसभा चुनाव 2019: करीना कपूर खान और कंगना रनौत ने डाला वोट, देखिए खास तस्वीरें
लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के लिए देशभर के कई राज्यों में वोटिंग जारी है। मुंबई की कई सीटों पर आज मतदान हो रहा है। करीना कपूर खान और कंगना रनौत भी वोट देने पहुंचीं।
आज लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे फेज की वोटिंग हो रही है। 9 राज्यों की 72 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। बॉलीवुड की तमाम हस्तियां भी लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले रही हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी सोमवार को अपने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पहुंचीं और मतदान किया।
वोट डालने के बाद करीना कपूर खान कुछ इस अंदाज में मीडिया के कैमरों को उंगली पर लगी स्याही दिखाती हुई नजर आईं।
व्हाइट टॉप और ब्लू जीन्स में करीना कपूर अच्छी लग रही थीं। करीना के ब्लैक शेड्स उनके लुक्स को परफेक्ट बना रहे थे।
करीना कपूर इस समय अक्षय कुमार के साथ 'गुड न्यूज' फिल्म कर रही हैं। करीना इस साल करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' में भी नजर आएंगी।
बॉलीवुड की 'क्वीन' और 'मणिकर्णिका' कहलाने वालीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी आज सुबह पोलिंग बूथ पहुंच वोट डाला।
ब्लू प्रिंटेड साड़ी में कंगना रनौत काफी खूबसूरत लग रही थीं। वोट डालने के बाद वह अपनी उंगली पर लगी स्याही को कुछ इस तरह दिखाती नजर आईं।
कंगना रनौत ने मीडिया से बातचीत में युवाओं को बढ़-चढ़कर मतदान के लिए आगे आने को कहा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा जरूर बनें।
कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म 'मणिकर्णिका' थी। उनकी यह फिल्म सुपरहिट रही और 100 करोड़ी क्लब में शामिल हुई।
कंगना रनौत इस समय तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता की बायोपिक पर काम कर रही हैं। तमिल भाषा में इस फिल्म का नाम 'थलाइवी' और हिंदी में 'जया' होगा।
राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।