Kargil Vijay Diwas: रितिक रोशन से सिद्धार्थ मल्होत्रा तक, 5 सितारे जिनकी फिल्मों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि!
आज हमारे भारत देश को 1999 में हुए कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त किए 23 साल पूरे हो गए हैं. हर साल 26 जुलाई को भारत के पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की गई, इस जीत को मनाने के लिए कारगिल विजय दिवस को मनाया जाता है. इसकी घोषणा 26 जुलाई 1999 को की गई थी. शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने में बॉलीवुड भी कभी पीछे नहीं हटा है. बॉलीवुड हमेशा से ही भारत के लोगों में देशभक्ति की भावनाओं को जागरूक रखने का एक मुख्य ज़रिया रहा है. हमारी सिनेमा इंडस्ट्री में अक्सर सच्ची घटनाओं पर आधारित ऐसी बहुत सी फिल्में बनाई गई हैं, जिनमे आज़ादी के लिए मुख्य लड़ाइयों और देश में हुए मुख्य इवेंट को दर्शाया गया है. ऐसे कुछ अभिनेता भी हैं जिन्होंने अपनी कारगिल युद्ध पर आधारित फिल्मों से शहीद जवानों को श्रृद्धांजलि अर्पित की है. चलिए आपको दिखाते हैं-
1. एलओसी: कारगिल- अजय देवगन की फिल्म एलओसी: कारगिल भारत के 1999 के कारगिल युद्ध पर आधारित थी. इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक जेपी दत्ता थे और यह फिल्म जेपी फिल्म्स के बड़े बैनर के अंडर बनी थी. इस फिल्म में संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, सुनील शेट्टी, अजय देवगन, संजय कपूर, मनोज वाजपेई और अक्षय खन्ना जैसे कमाल के कलाकारों को कास्ट किया गया था.
2. धूप- इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी चौधरी ने किया था और यह फिल्म कैप्टन अनुज नय्यर, एमवीसी, के परिवार की कहानी को दर्शाती थी, जिन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान भारत का नेतृत्व किया था. इस फिल्म में ओम पुरी, रेवथी, गुल पनाग और संजय सूरी मुख्य किरदारों में नजर आए थे.
3. लक्ष्य- इस फिल्म के निर्देशक फरहान अख्तर थे और इस फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रीती जिंटा लीड किरदारों में नजर आए थे. यह फिल्म एक जवान लड़के की ज़िंदगी के इर्द गिर्द घूमती है जो आर्मी ज्वाइन कर लेता है और कारगिल युद्ध के सभी जवानों के साथ युद्ध में दुश्मनों से लड़ता है.
4. गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल- इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, जान्हवी कपूर और अंगद बेदी ने मुख्य किरदार निभाया था और इसके निर्देशक शरण शर्मा थे. इस फिल्म में भारतीय वायु सेना की पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन को दर्शाया गया है, कि कैसे उन्होंने पहली भारतीय महिला वायु सेना पायलट के रूप में युद्ध में हिस्सा लिया, और कैसे उनका हमारे देश को कारगिल युद्ध जितने में सबसे बड़ा योगदान रहा.
5. शेरशाह- 2021 में रिलीज हुई यह फिल्म देश के वीर जवान कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है जो कि 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए लड़ते- लड़ते शहीद हो गए थे. इस फिल्म में कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य किरदारों में नजर आए थे और इन दोनो के अभिनय ने बहुत लोगों के दिलों को जीता था. इस फिल्म के निर्माता करन जौहर थे और इसका निर्देशन विष्णुवर्धन ने किया था.