Karwa Chauth: शिल्पा शेट्टी से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक; इन एक्ट्रेसेस की तरह करवा चौथ के दिन खुद को करें रेडी!

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ के दिन हम आपको बताएंगे कि कैसे आप शिल्पा शेट्टी से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, इन एक्ट्रेसेस की तरह खुद को रेडी कर सकती हैं.

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर्व हिंदू धर्म में विवाहित महिलाओं के लिए बेहद खास त्योहारों में से एक है. इस बार करवा चौथ का पर्व 13 अक्टूबर यानी गुरुवार के दिन मनाया जाएगा. करवा चौथ के दिन विवाहित महिलाओं में काफी खुशी का माहौल होता है. वहीं इस दिन महिलाएं 'निर्जला' व्रत रखती हैं. सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक पानी तक नहीं पीती है.

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी अपने ट्रेडिशनल लुक से अक्सर अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. आप भी एक्ट्रेस की तरह रेड कलर की खूबसूरत साड़ी के साथ फूल स्लीव्स बलाउज ट्राई कर सकती हैं. साथ ही अपने लुक को कंप्लीट करते हुए बालों में और कानों में बड़ी इयरिंग्स पहन सकती हैं.

बंगाली सुंदरी मौनी रॉय ने रेड कलर का लहंगा, एम्बेलिश्ड ब्लाउज और खूबसूरत दुपट्टे के साथ खुद को खूबसूरती से रेडी किया हैं. ऐसे आप भी खुद को तैयार कर सकती हैं. आप इस खूबसूरत ऑउटफिट के साथ शानदार ज्वैलरी भी जोड़ सकती हैं.

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपनी खूबसूरती के साथ अपने आउटफिट से भी लोगों का दिल जीत लेती हैं. अगर आप माधुरी की तरह तैयार रहना चाहती हैं, तो आप उनकी तरह स्लीवलेस रेड प्लाजो चुन सकती हैं. इस ऑउटफिट के साथ आप कानों में हैवी ज्वैलरी भी जोड़ सकती हैं.

ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भले ही अपने पति के साथ विदेश में रह रही हों लेकिन वो कभी भी भारतीय सभ्यताओं की अनदेखी नहीं करती हैं. करवा चौथ के त्योहार को भी अच्छे से मनाती हैं. ऐसे में आप भी उनकी रेड कलर की साड़ी के साथ गोल्डन कलर का स्लीवलेस ब्लाउज लुक ट्राई कर सकती हैं.

अगर आप प्रिंटेड साड़ी पहनना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का लुक ट्राई कर सकती हैं, जिसमें उन्होंने गोल्डन कलर के बड़े प्रिंट वर्क वाली इस साड़ी को पहना है. इसी के साथ शिल्पा इस रेड साड़ी के साथ मैचिंग चूड़ियां और ग्रीन एंड रेड हैवी नेकपीस पहने नजर आईं.

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.