Khelo India Youth Games 2020: खेलो इंडिया यूथ गेम्स के विजेताओं से मिलें

Khelo India Youth Games 2020 के विजेता फोटो के लिए पोज़ देते हुए बहुत खुश नज़र आये

आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स के विजेता अंडर 17 गर्ल्स ऑल राउंड, प्रियांजन दास गुप्ता (Priyanjan Das Gupta) (त्रिपुरा) गोल्ड मेडल (C), सिधिप्रवीर हट्टेकर(Sidhipraveer Hatteker) (महाराष्ट्र) सिल्वर मेडल (L) और पी सुरभि (P Surbhi) (तेलंगाना), ब्रोंज मेडल (R), यह तीसरे संस्करण के दौरान की तस्वीरें है जो गुवाहाटी में खेले इंडिया यूथ गेम्स 2020 के दौरान खींची गयी है। (Image: PTI)

गुवाहाटी में खेले इंडिया यूथ गेम्स 2020 के तीसरे संस्करण के दौरान लड़कियों (अंडर 17) के 800 मीटर रन जीतने के बाद स्टीफी सारा को(Stephy Sara Ko) (केरल) ने विक्ट्री साइन दिखाते हुए तस्वीर के लिए पोज़ दिया। (Image: PTI)

ओडिशा की स्वस्ति सिंह (Swasti Singh), असम के गंगोत्री बोरदोलोई(Gangotri Bordoloi) और असम की चरणिका गोगोई (Chayanika Gogoi) ने असम के कामरूप जिले के सोनपुर में, खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 के तीसरे संस्करण के दौरान अंडर -21 60 किमी साइकिलिंग रेस के फाइनल के समापन के बाद अपने पदकों के साथ पोज दिया।

गुवाहाटी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 के तीसरे संस्करण के दौरान लड़कों (यू 21) 800 मीटर की दौड़ जीतने के बाद अनु कुमार(Anu Kumar) (उत्तराखंड) ने विक्ट्री साइन दिखाते हुए तस्वीर के लिए पोज़ दिया। (Image: PTI)

गुवाहाटी में खेले गए इंडिया यूथ गेम्स 2020 के तीसरे संस्करण के दौरान चार स्वर्ण पदक जीतने के बाद जिम्नास्टिक अंडर 17 वर्ग में प्रियंका दास गुप्ता (Priyanka Das Gupta) (त्रिपुरा) ने तस्वीरों के लिए पोज़ दिया। (Image: PTI)

प्रीति(Preeti) (दिल्ली) गुवाहाटी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 के तीसरे संस्करण के दौरान लड़कियों (U 21) 400 मीटर हर्डल्स के फ़ाइनल में जीतने के बाद विक्ट्री साइन दिखाते हुए तस्वीर के लिए पोज़ दिया। (Image: PTI)