Krishna Janmashtami 2019: धूमधाम से मनाई गई मथुरा में कृष्णा जन्माष्टमी, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

24 अगस्त को कृष्णा जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2019) मथुरा (Mathura Janamsthami Photos) में काफी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके की खूबसूरत तस्वीरें देखकर आप भी कृष्ण भक्ति में खो जाएंगे। देखिए ये खास तस्वीरें।

कृष्णा जन्माष्टमी 2019 इस बार भी मथुरा में काफी धूमधाम तरीके से मनाई गई (फोटो:विरल भय्यानी)

देशभर में 23 और 24 अगस्त को कृष्णा जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2019) काफी धूमधाम से मनाई जा रही है। मथुरा में 24 अगस्त को इसे बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

मथुरा में जन्माष्टमी की तैयारी हफ्तों पहले से होने लगती है। यहां मंदिर की सजावट हो या दही-हांडी का जश्न मनाना हो, हर चीज की अपनी खासियत होती है और ये आपका मन मोह लेंगी।

मथुरा में इस मौके पर पूरी श्रद्धा-भक्ति के साथ इस त्योहार को मनाया गया। श्रीकृष्ण को दूध के साथ स्नान कराया गया। इस खूबसूरत दृश्य को देखकर आप भी खो जाएंगे।

राधा और कृष्ण की मूर्ति और सजावट देखकर इसकी खूबसूरती से आपकी नजरें नहीं हट पाएंगी। पीले वस्त्र में उनकी इस मनमोहक तस्वीर अदभुत है।

जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में 23 से 25 अगस्त तक श्रीकृष्णोत्सव-2019 का आयोजन किया गया। हर बार की तरह इस साल भी भारी तादाद में भीड़ इकठ्ठी हुई थी।

इस उत्सव की औपचारिक उद्घाटन 24 अगस्त के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditya Nath) ने किया। उत्सव में और भी कई सेलिब्रिटी शामिल हुए।

23 अगस्त से होने वाले श्रीकृष्णोत्सव में भजन गायक अनूप जलोटा और महाभारत सीरियल में कृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज सहित 1200 कलाकार हिस्सा लिया।

मथुरा में अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा चंद्रोदय मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है। करीब 800 करोड़ की लागत से बन रहा यह मंदिर 65 एकड़ के दायरे में होगा।

चंद्रोदय मंदिर को किसी एम्यूजमेंट पार्क की तरह बनाया जा रहा है। इसमें भगवान श्रीकृष्ण द्वारा राक्षसों का संहार करते हुए कई प्रतिमाएं लगाई जाएंगी।

यकीनन इन तस्वीरों को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि जन्माष्टमी का सेलिब्रेशन मथुरा जैसा शायद ही कहीं होता हो। ये हर तरह से अलग और खास है।

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।