प्रयागराज पहुंचे डिजिटल बाबा का दिखा जुदा अंदाज, संगम नगरी में यूं आए नजर, देखिए तस्वीरें

प्रयागराज कुम्भ मेला (Kumbh Mela 2019) का आज आगाज हो गया। देशभर से तमाम श्रद्धालु और साधु-संत पवित्र संगम नगरी पहुंचे। ऐसे में डिजिटल बाबा यानि स्वामी राम शंकर कहां पीछे रहने वाले थे। पहुंच गए अपना एप्पल का लैपटॉप, मोबाइल और ट्राइपॉड लेकर। संगम में डुबकी लगाने के साथ-साथ श्रद्धालुओं के इंटरव्यू किए।

डिजिटल बाबा एक संन्यासी हैं। वह धर्म-अध्यात्म की बातें करते हैं। लोगों को ज्ञान देतें हैं। व्यक्तिगत रूप या सभा करके नहीं, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए। वह पूरे देश में और विदेशों में प्रसिद्ध हैं।

डिजिटल बाबा कुम्भ में आए युवाओं और श्रद्धालुओं से जो भी बातें या चर्चा हो हो रही हैं, उसे अपने फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल से लाइव टेलीकास्ट कर रहे हैं।

डिजिटल बाबा ने प्रयागराज कुम्भ मेले में आकर युवाओं को अध्यात्म से जोड़ने का काम कर रहे हैं। बाबा का कहना है कि वह यहां आध्यात्म और युवा पीढ़ी को एक दूसरे के साथ अच्छी तरह से जोड़ने के लिए आए हैं।

डिजिटल बाबा का कहना है कि इससे हमारे बीच जनरेशन गैप नहीं आता। हम लोगों को देने की जगह उनसे मैत्री भाव स्थपित करते हैं। उन्होंने कहा कि वह जानता हैं कि यदि कोई उनसे एक बार जुड़ेगा तो वह स्वयं उत्सुकता से जुड़ना चाहेगा।

स्वामी राम शंकर अपने कार्यशैली और अनूठे व्यक्तित्व के कारण सोशल मीडिया में युवाओं के सबसे चहेते संत हैं। डिजिटल बाबा देश भर में घूमते रहते है और रास्ते में पड़ने वाले पड़ावों के प्रेरक विषयों वीडियो बना कर यूट्यूब और फेसबुक लाइव करते रहते हैं।

डिजिटल बाबा ने कहा कि सन्देश वाहक होना आसान नहीं है। पहले अपने विचारों पर स्वयं अमल कर आत्मसात करना होता हैं। आजकल आत्मसात नहीं करते। सिर्फ प्रवचन देने पर ध्यान देते हैं।

डिजिटल बाबा फेसबुक पर इतने लोकप्रिय हैं कि इनके एक फेसबुक फॉलोअर जो सिंगापुर में रहते हैं, ने इस वर्ष जब होली में भारत आए तो स्वामी जी के लिये आईफोन-6 उपहार स्वरूप भेंट किया।

स्वामी राम शंकर बताते हैं कि वर्ष 2013 में एक कनाडा की एक महिला से उनकी मुलाकात हुई, जिसने पहली मुलाकात में ही उन्हें एप्पल का मेकबुक प्रो लैपटॉप भेंट किया।

स्वामी राम शंकर अपने कार्यशैली और अनूठे व्यक्तित्व के कारण सोशल मीडिया में युवाओं के सबसे चहेते संत हैं। डिजिटल बाबा देश भर में घूमते रहते है और रास्ते में पड़ने वाले पड़ावों के प्रेरक विषयों वीडियो बना कर यूट्यूब और फेसबुक लाइव करते रहते हैं।

डिजिटल बाबा यानि स्वामी राम शंकर मूलरूप से गोरखपुर के रहने वाले है। उन्होंने गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज से 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की है। स्वामी राम शंकर तकनीक के इसी ज्ञान और तकनीक के इस्तेमाल के कारण उन्हें डिजिटल बाबा के नाम से पुकारा जाता है।

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।