‘कुमकुम भाग्य’ के पूरे हुए पांच साल, तस्वीरों में देखिए कैसे एक-दूसरे संग मस्ती करते हैं आपके फेवरेट स्टार्स

कुमकुम भाग्य सीरियल विश्वभर में हिंदी भाषा को मिलकर 16 और भाषाओं में लोगों के बीच आता है। इतना ही नहीं इस सीरियल ने अपने तमिल वर्जन में अबतक 1 हजार अपने एपिसोड पूरे कर लिए हैं।

कुमकुम भाग्य के पूरे हुए पांच साल ( फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

आज से महज पांच साल पहले दर्शकों के बीच 15 अप्रैल 2014 में एक ऐसा सीरियल आया था, जिसने अपनी एक अलग ही छाप लोगों के दिल पर छोड़ी है। यहां हम बात कर रहे हैं कुमकुम भाग्य की।

जी टीवी पर आने वाले सीरियल कुमकुम भाग्य ने आज अपने पूरे 5 साल टीवी इंडस्ट्री में पूरे कर लिया है। इस बात का जश्न इस सीरियल के कलाकार और प्रोड्यूसर एकता कपूर मनाती हुई नजर आई हैं। एकता ने शो से जुड़ा एक खूबसूरत सा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

अब बात करते हैं सीरियल के लीड एक्टर शबीर आलुवालिया की। तो इस मौके पर एक्टर ने अपनी और सीरियल की लीड एक्ट्रेस सृति झा की एक तस्वीर शेयर की है। जोकि काफी पुरानी है।

शेयर की गई तस्वीर में शबीर और सृति एक कुल पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। हालाकि दोनों के चेहरे देखकर एक बात साफ समझ में आ रही है कि दोनों तस्वीर क्लिक करते वक्त पूरी मस्ती में थे।

इतना ही नहीं शबीर ने सीरियल के खूबसूरत पलों से जुड़ी हुई एक कोलारज की तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। वैसे सीरियल के आपके पसंदीदा स्टार्स ऑफ स्क्रीन पर भी खूब मस्ती करते हुए नजर आते हैं।

शबीर आलुवालिया और सृति झा कुछ तस्वीरें ऐसी है जिसमें उनके बीच की दोस्ती और बॉन्डिंग आपको साफ देखने को मिलेगा। चाहे वो ऑन स्क्रीन हो या फिर ऑफ स्क्रीन।

यहां तक की सृति झा अपने फुर्सत के पलों में अपने सीरियल की को एक्ट्रेस के साथ ही लांच पर जाती है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस स्वाति आनंद भी नजर आ रही हैं।

चलिए अब सीरियल से जुड़ी कुछ खास बात हम आपको बताते है जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे। इस सीरियल ने अब तक की तारीख में अपने 1340 एपिसोड पूर कर लिए हैं।

कुमकुम भाग्य सीरियल विश्वभर में हिंदी भाषा को मिलकर 16 और भाषाओं में लोगों के बीच आता है। इतना ही नहीं इस सीरियल ने अपने तमिल वर्जन में अबतक 1 हजार अपने एपिसोड पूरे कर लिए हैं।

बार्क रेकिंग के मुताबिक कुमकुम भाग्य सीरियल 21 बार नबंर वन सीरियल बना रहा है। इस सीरियल ने अब तक 50 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। जो कि अपने आप में एक बड़ी बात है।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।