Lakme Fashion Week 2019: रितेश देशमुख, मालविका मोहन सहित इन स्टार्स ने किया रैंप वॉक, देखिए इनकी दिलकश अदाएं

लैक्मे फैशन वीक 2019 (Lakme Fashion Week 2019) की शुरुआत हो चुकी है। बॉलीवुड सेलेब्स का रैंप पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरना शुरू कर चुके हैं। लैक्मे फैशन वीक के रैंप अब तक करिश्मा कपूर से लेकर कैटरीना कैफ सहित कई एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत अदाएं दिखा चुके हैं।

लैक्मे फैशन वीक 2019 के रैंप पर रितेश देशमुख ने अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ वॉक किया। इस दौरान काफी खुश दिखाई दिए। (फोटोः विरल भय्यानी)

रितेश देशमुख और जेनिलिया डिसूजा ने एक ही कलर के ड्रेस पहने पहने हुए थे। इस कलर की ड्रेस में दोनों काफी खूबसूरत और डैशिंग नजर आए।

लैक्मे फैशन वीक 2019 में एक्ट्रेस मालविका मोहनन ने अपनी खूबसूरत दिखाईं। इस दौरान उन्होंने नेक्सा के लिए रैंप पर वॉक किया। उन्होंने एक प्रिटेंट साड़ी पहन कर वॉक किया।

मालविका मोहनन ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बहुत नाम कमाया है। इसके साथ उन्होंने हिंदी, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काफी काम किया है।

मालविका मोहनन मशहूर सिनेमैटोग्राफर के.य. मोहनन की बेटी हैं। उन्होंने साल 2013 में पट्टम पोले रोमेंटिक फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू किया। वह ईशान खट्टर के साथ बियोंड द क्लाउड्स में भी नजर आई थीं।

लैक्मे फैशन वीक 2019 के रैंप पर एक्टर और मॉडल अरुणोदय सिंह ने भी अपने वॉक से लोगों को दीवाना बनाया। इस दौरान वह शर्ट कट कुर्ता और पयजामा में दिखाई दिए।

अरुणोदय सिंह को लैक्मे फैशन वीक के रैंप पर देख लोग काफी प्रभावित हुए। अरुणोदय ने सिंह ने बॉलीवुड में फिल्म सिकंदर से डेब्यू किया। इसके बाद यह साली जिंदगी, जिस्म टू जैसी हिट फिल्मों में काम किया।

लैक्मे फैशन वीक 2019 के रैंप पर टीवी होस्ट, मॉडल और एक्ट्रेस कुबरा सैत ने अपनी वॉक से लोगों को दीवाना बनाया। इस दौरान वह ब्लैक आउटफिट में दिखाई दीं।

कुबरा सैत लैक्मे फैशन वीक 2019 के रैंप पर वॉक करते वक्त काफी खुश दिखाई दीं। उन्होंने अपनी शानदार मूव्स और दिलकश अदाए दिखाईं, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए।

रितेश देशमुख ने लैक्मे फैशन वीक 2019 में अकेले भी रैंप पर वॉक किया। लंबी दाढ़ी और चश्मा उनको शानदार लुक दे रहा था। रितेश देशमुख ने फिल्मों में काम करने के साथ-साथ मॉडलिंग भी की है।

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।