लैक्मे फैशन वीक में शोजस्टॉपर बनी यामी गौतम, तस्वीरों में देखिए इस अंदाज में किया कैट वॉक
लैक्मे फैशन वीक 2019 का आगाज हो गया है। सभी डिजाइनर अपने टैलेंट को दिखाने में बिजी हैं। डिजाइनर चार्मिंग और डिफ्रेंट लुक में ड्रेस पेश कर रहे हैं। इस ड्रेस को पहन कर यामी गौतम ने भी अपना जलवा दिखाया।
लैक्मे फैशन वीक 2019 में डिजाइनर चार्मिंग और डिफ्रेंट लुक में ड्रेस पेश कर रहे हैं। इस ड्रेस को पहन कर यामी गौतम ने भी अपना जलवा दिखाया।
लैक्मे फैशन वीक 2019 में यामी गौतम जॉंटी लुक में एक शोजस्टॉपर के रूप में दिखी लेकिन रैंप पर चलने के दौरान एक उप्स मूवमेंट हो गया।
यामी गौतम ने एक शौल्डर गाउन पहने हुआ है जोकि एक फ्लोरल मोटिफ है जिसे गौरी और नैनिका तैयार किया है।
यामी गौतम जब रैंप पर चल रही थीं तब उन्हें चलने में थोड़ा प्रोब्लम हुआ, गाउन उनके पैर में फंस गया लेकिन उन्होंने उसे मैनेज कर लिया।
यामी गौतम रैंप पर बराबर चलती रहीं। उनका ऐलीगेंस पहले जैसे ही था। वहां मौजूद लोगों ने उनके फंसने को इग्नोर कर दिया।
यामी गौतम के बाद लैक्मे फैशन वीक 2019 के रैंप पर करीना कपूर से लेकर गल्ली बॉय की टीम वॉक करेगी।
यामी गौतम अभी तो एक एक्ट्रेस हैं, कैटवॉक तो बड़ी से बड़ी मॉडल या इंटरनेशल एक्ट्रेस भी नहीं कर पाती ढंग से।
आपको बता दें कि यामी गौतम से पहले लैक्मे फैशन वीक 2019 के रैंप पर तब्बू और करण जौहर ने भी वॉक किया।
करण जौहर और तब्बू ने डिजाइन गौरव गुप्ता के डिजाइन किए गए ड्रेस को पहन का रैंप पर वॉक किया।
लैक्मे फैशन वीक 2019 में यामी गौतम ने गौरी और नैनीकर द्वारा डिजाइन किए गए ड्रेस को पहन कर रैंप पर वॉक किया।
रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।