ट्रेलर लॉन्च पर कुछ यूं ‘लुका छुपी’ करते नजर आए कार्तिक आर्यन-कृति सेनन, देखें इवेंट की शानदार तस्वीरें

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'लुका छुपी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। मुंबई में आयोजित ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की पूरी टीम मस्ती करते हुए नजर आई। यह फिल्म 1 मार्च को रिलीज होगी।

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'लुका छुपी' 1 मार्च को रिलीज हो रही है।

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'लुका छुपी' का ट्रेलर आज मुंबई में रिलीज किया गया। फिल्म की स्टार कास्ट इवेंट में मौजूद रही।

फिल्म में कार्तिक और कृति के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, विनय पाठक, अतुल श्रीवास्तव भी मुख्य किरदारों में हैं। ट्रेलर लॉन्च में पंकज त्रिपाठी, अतुल श्रीवास्तव तो नजर आए, लेकिन अपारशक्ति खुराना और विनय पाठक गायब दिखे।

मेकर्स का कहना था कि काम के चलते वह दोनों यहां नहीं आ सके। फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर और प्रोड्यूसर दिनेश विजन भी ट्रेलर लॉन्च इवेंट के मौके पर वहां मौजूद रहे।

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शादी में दूल्हा-दुल्हन के बैठने वाली दो कुर्सियां मंगाई गई थीं, जिस पर कार्तिक और कृति को बैठाया गया। दोनों ने एक दूसरे को वरमाला भी पहनाई।

जिसके बाद फिल्म की पूरी टीम का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान कार्तिक आर्यन और कृति सेनन खूब मस्ती करते हुए दिखाई दिए।

फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के की है जो शादी करना चाहता है। कार्तिक कृति को शादी के लिए प्रपोज करते हैं, लेकिन कहानी में एक ट्वि्स्ट आ जाता है।

कृति सेनन शादी नहीं करना चाहती हैं, लेकिन कार्तिक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने को तैयार हो जाती हैं।

लॉज, होटल में कमरा लेने के बाद दिक्कतों का सामना कर रहे कार्तिक और कृति नकली पति-पत्नी बनकर घर चले जाते हैं।

जिसके बाद शुरू होती है झूठ बोलने की कहानी और इन्हीं नकली कहानियों में सिमटी है फिल्म 'लुका छुपी।'

'लुका छुपी' फिल्म 1 मार्च को रिलीज हो रही है। कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने पहली बार किसी फिल्म में साथ काम किया है।

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कार्तिक आर्यन के मम्मी-पापा भी पहुंचे थे। बताते चलें कि कार्तिक की आखिरी फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' थी। इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा बिजनेस किया था। फिलहाल कार्तिक और कृति के फैंस को उनकी अगली फिल्म 'लुका छुपी' का बेसब्री से इंतजार है।

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।