मंदाना करीमी की टॉपलेस और बिकिनी वाली तस्वीरें मचा रही हैं बवाल, देखिए एक्ट्रेस की कातिलाना अदाएं
बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाना करीमी (Mandana Karimi Photos) ने अपने हॉट और बोल्ड लुक की वजह से लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी सेमी न्यूड से लेकर बिकिनी वाली तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
मंदाना करीमी अपने हॉट फोटोशूट की वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर भी रहती हैं। वह कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं। लेकिन इसमें कोई शक नहीं की वह काफी खूबसूरत हैं।
मंदाना करीमी ने टीवी पर आने वाले पॉपुलर सीरियल इश्कबाज में भी काम किया है। ईरान मूल की यह एक्ट्रेस देखने में बहुत ही प्यारी और सुंदर है। मंदाना करीमी ने टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है
पिछले साल देश में आई मीटू मूवमेंट की बाढ़ पर मंदाना करीमी ने कई अहम खुलासे किए थे। उन्होंने प्रोड्यूसर साजिद खान और उमेश घाटगे पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था।
मंदाना करीमी ने कहा सैफ अली खान और रितेश देशमुख स्टारर फिलम हमशक्ल के ऑडिशन के वक्त अपनी साथ हुई घटना के अनुभवों को शेयर किया और बताया की किस तरह से साजिद खान ने उनके साथ अश्लील बातें की हैं।
मंदाना करीमी ने साजिद खान के बारे में बताया, 'उन्होने मुझे से बोला कि मेरा सेट बहुत ही दोस्ताना व्यवहार है और मैं अपने स्टार के काफी करीब जाता हूं। इस रोल को निभाने के लिए मुझे आपकी बॉडी देखने की जरूरत है।’
मंदाना करीमी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वह 8-9 की थी, तो मैंने शोले फिल्म देखी थी। उनके पापा ईरान कुछ रहीसों में थे जिनके पास उस फिल्म की टेप थी। उस वक्त सरकार वीडियो कैसेट रखने के लिए परमिशन नहीं देती थी।
मंदाना करीमी ने कहा कि वह ईरानियन फिल्म देख कर बड़ी हुई हैं। विशेष तौर पर डायरेक्टर मजिद मजिदी की फिल्में। उनके फेवरेट एक्ट्रेस गोल्शिफतेह फरहानी है। करीमी पर्सियन, इंगलिश और हिंदी बोल लेती हैं।
मंदाना करीमी ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। साल 2010 में कई इंटरनेशल ब्रांड के लिए मॉडलिंग करने के बाद वह तीन महीने के लिए मुंबई में एक ब्रांड के शूट के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर आईं।
मंदाना करीमी ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान , सैफ अली खान, करीना कपूर, शाहिद कपूर और अर्जुन कपूर के साथ अलग-अलग फिल्मों में काम किया है। उन्होंने फिल्म साल 2015 में आई फिल्म रॉय से डेब्यू किया।
रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।