मिलन टॉकीज की टीम ने लॉन्च किया फिल्म का ट्रेलर, इस अंदाज में दिखे अली फजल-श्रद्धा श्रीनाथ और आशुतोष राणा
एक्टर अली फजल, आशुतोष राणा, सिकंदर खेर, एक्ट्रेस श्रद्धा श्रीनाथ फिल्म 'मिलन टॉकीज' के ट्रेलर को लॉन्च करते हुए। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर तिग्मांशु धुलिया भी प्रिजेंट रहे।
एक्टर अली फजल, आशुतोष राणा, सिकंदर खेर, एक्ट्रेस श्रद्धा श्रीनाथ फिल्म 'मिलन टॉकीज' के ट्रेलर को लॉन्च करते हुए। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर तिग्मांशु धुलिया भी प्रिजेंट रहे।
अली फजल और आशुतोष राणा फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने के दौरान मीडिया को अपने अनुभवों और फिल्म के बारे में बताते हुए। आशुतोष राणा आखिरी बार फिल्म सिंबा में नजर आए थे।
अली फजल और श्रद्धा श्रीनाथ पहली बार एक फिल्म में काम कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर में दोनों के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली है। इवेंट में भी दोनों काफी करीब दिखे।
फिल्म मिलन टॉकीज के ट्रेलर लॉन्च करने के दौरान अली फजल ब्लैक आउटफिट में नजर आए। उन्होंने ब्लैक चश्मा पहन रखा था। इवेंट में एक फनी अंदाज में नजर आएं।
इवेंट के दौरान आशुतोष राणा ने कैजुअल आउटफिट में नजर आएं। उन्होंने लाइट ब्लू जींस, शर्ट के सात स्वेटर पहना हुआ था। फिल्म में वह श्रद्धा श्रीनाथ के पिता का किरदार निभा रहे हैं।
मिलन टॉकीज का ट्रेलर लॉन्च करने के दौरान डायरेक्टर तिग्माशु धुलिया भी मौजूद रहे। उन्होंने फिल्म का स्क्रीन प्ले भी किया और इसकी कहानी भी लिखी है।
ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर आशुतोष राणा और तिग्मांशु धुलिया ने मिलन टॉकिज को लेकर अपने अनुभव सांझा किया। अली फजल और श्रद्धा श्रीनाथ भी इस दौरान अपने एक्सपीरियंस शेयर किया।
फिल्म 'मिलन टॉकिज' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान फोटो के लिए पोज देती पूरी कास्ट और तिग्माशु धुलिया। फिल्म एक रोमेंटिक लव स्टोरी है। जिसमें इंटरकास्ट मैरिज को भी दिखाया गया है।
फिल्म में सिकंदर खेर भी अहम किरदार निभा रहे हैं। सिकंदर खेर बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर अनुपम खेर के बेटे हैं। सिकंदर खेर ने 2008 में आई फिल्म 'वुडस्टॉक विला' से डेब्यू किया था।
फिल्म मिलन टॉकीज का पहला पोस्टर 19 फरवरी को रिलीज हुआ। इस पोस्टर में अली फजल और श्रद्धा श्रीनाथ एक थियेटर के छज्जे पर बैठे हुए हैं। अली फजल यहां बैठकर श्रद्धा श्रीनाथ को कोई सीन समझा रहे हैं।
रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।