विक्रम वेधा से लेकर राम सेतु जैसी फिल्में मचाने वाली हैं इस साल धमाल, देखिए लिस्ट मे किस-किस का है नाम

भले ही हिंदी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं. ये तो हर कोई जानता ही कि सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड खूब चला है, लेकिन इस बीच कुछ फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं आज हम आपको बताने वाले हैं उन फिल्मों के बारे में जो सितंबर से लेकर दिसंबर तक मचाने वाली हैं धमाल.

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' देखने के लिए हर कोई बेकरार है. 30 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है ये फिल्म. यह फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक है. फिल्म में ऋतिक रोशन अपराधी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि सैफ अली खान एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं.

मनी रत्नम के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन-1' धमाल मचा देगी. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय, कार्ती, तृष्णा और विक्रम जैसे सितारे मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. और ये फिल्म लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार है. बता दें, ये फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी.

इस फिल्म का लोगों को कब से इंतजार है.अक्षय कुमार की बहु प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है ये फिल्म. इसमें अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, नुसरत भारूचा भी अहम रोल में नजर आएंगी. अक्षय कुमार इस फिल्म में एक आर्कियोलॉजिस्ट के रूप में दिखाई देने वाले हैं. बता दें, रामसेतु फिल्म 24 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

अभिनेता आर. माधवन की फिल्म 'धोखा: राउंड डी कॉर्नर' का जब से टीजर सामने आया है तभी से इस फिल्म ने तबाही मचा दी है. 23 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है जो की एक सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म है. माधवन के अलावा आयुष्मान खुराना भी इसमें अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. साथ ही भूषण कुमार की बहन खुशाली कुमार भी इस फिल्म क जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं.

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी की यह फिल्म 11 नवंबर 2022 को रिलीज हो रही है. यह एक्शन थ्रिलर फिल्म है. जिसे करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनाया गया है.

अजय देवगन और तब्बू लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. यह फिल्म 18 नवंबर 2022 को रिलीज हो रही है. इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित है लोग.

वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया भी इसी साल रिलीज होने वाली है. यह फिल्म 25 नवंबर 2022 को रिलीज होगी. फिल्म का निर्माण दिनेश विजन ने किया है जो इससे पहले कई बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं.

Tanvi Sood :मेरा नाम तन्वी सूद है और मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 6 साल से काम कर रही हूं. एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट होने के नाते मैं खबरों की परख रखती हूं और मुझे अपने काम से प्यार है. मुझे किताबें पढ़ना, कविताएं लिखना काफी पसंद है.