Mulayam Singh Yadav death: PM मोदी से लेकर देश के इन मुख्यमंत्रियों ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर जताया शोक

Mulayam Singh Yadav death: नेता जी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav death) के निधन पर पीएम मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Mulayam Singh Yadav death: समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का लंबी बीमारी के कारण सोमवार यानी 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन की खबर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित उनके कई राजनीतिक सहयोगियों को झकझोर दिया है. नेता जी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव के निधन पर पीएम मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. समाजवादी पार्टी के संस्थापक के लिए शोक संदेश शेयर करने के लिए प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने ट्विटर का सहारा लिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, 'जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरी कई बातचीत हुई. घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था. उनका निधन मुझे पीड़ा देती है. उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना. शांति.'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त करते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदायी है. उनके निधन से समाजवाद के एक प्रमुख स्तंभ एवं एक संघर्षशील युग का अंत हुआ है.ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना व शोकाकुल परिवार एवं समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ'.

इसी तरह, AAP प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर मुलायम सिंह यादव के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, 'उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके सभी प्रशंसकों और परिजनों को ये अपार दुख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति.'

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजश्वी यादव ने भी अपने ट्विटर हैंडल पे माध्यम से मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया. उन्होंने लिखा कि, 'आदरणीय नेता जी सपा संरक्षक श्री मुलायम सिंह जी के निधन पर गहरा शोक और संवेदना व्यक्त करता हूँ. वो एक कुशल प्रशासक, प्रख्यात समाजवादी एवं लोकप्रिय राजनेता थे. उनके निधन से देश के राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है'

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'यूपी के पूर्व सीएम और वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह के निधन से दुखी हूं. भारतीय राजनीति में ओबीसी के लिए आरक्षण के लिए खड़े होने वाले सबसे ऊंचे व्यक्तियों में से एक, थिरु मुलायम सिंह धर्मनिरपेक्ष आदर्शों के लिए प्रतिबद्ध थे. उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है. मैं अपने भाई अखिलेश यादव के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं.'

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.