दादी बनने के बाद खुशी से फूले नहीं समा रही नीतू कपूर, बताया कैसी दिखती है आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी!

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को झोलिया भर-भर कर उनके फैंस और कई बड़ी हस्तियों ने बधाई दी है. आलिया भट्ट के मां बनने से न सिर्फ फैन्स खुश हैं, बल्कि दादी नीतू कपूर की भी खुशी देखने लायक है.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर पर नन्ही परी की दस्तक हो चुकी है. इस क्यूट कपल ने रविवार को अपने चाहने वालों और फैंस को बड़ी खुशखबरी दी. वहीं आलिया ने मां बनने के कुछ देर बाद ही इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की.

आलिया और रणबीर को झोलिया भर-भर कर उनके फैंस और कई बड़ी हस्तियों ने बधाई दी है. आलिया भट्ट के मां बनने से न सिर्फ फैन्स खुश हैं, बल्कि दादी नीतू कपूर की भी खुशी देखने लायक है. नीतू ने जहां सोशल मीडिया पर अपने बेटे और बहू को आशीर्वाद दिया वहीं इन दिनों नीतू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

बता दें, नीतू कपूर का जो वीडियो हो रहा है, उसमें वो दादी बनने की खुशी जाहिर करती नजर आ रही हैं. दरअसल, मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन के बड़े हॉस्पिटल के बाहर कपूर और भट्ट फॅमिली का आना जाना लगा हुआ है. वहीं इस दौरान वहां मौजूद पैपराजी ने अभी-अभी दादी बनी नीतू कपूर से रणबीर और आलिया की बेटी को लेकर पूछा कि 'नीतू जी घर पर लक्ष्मी आई है, क्या कहना चाहेंगी?

नीतू ने अपनी प्रतिक्रिया शेयर करते हुए कहा कि, 'मैं खुश हूं. मैं बहुत खुश हूं'. वहीं एक्ट्रेस से पूछा गया कि, बेबी किस पर गई है आर के या आलिया पर? इसका जवाब देते हुए नीतू कपूर ने कहा कि, 'अभी बहुत छोटी हैं ना, आज ही हुई हैं लेकिन बहुत ही क्यूट है.

इस दौरान आलिया भट्ट की तबियत के बारे में भी पूछा गया कि आलिया भट्ट कि तबियत कैसी है? इसके जवाब में नीतू ने कहा कि, 'आलिया एकदम फर्स्ट क्लास हैं. बिलकुल अच्छी है, सब कुछ अच्छा है. रणबीर भी बहुत खुश हैं, बाप बन गया है'.

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.