मासूम बच्चों को यूं दुलारती दिखीं नीता अंबानी, पहली बार सामने आया ममतामई मां का ये रूप, देखिए तस्वीरें

रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ वजह मौजूद रहे। मुकेश अंबानी बच्चों का हाथ पकड़कर चलते हुए नजर आएं। ये नजारा धीरूभाई अंबानी स्क्वायर के इनोग्रेशन के वक्त देखने को मिला।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने जीओ वर्ल्ड सेंटर में धीरूभाई अंबानी स्क्वायर का इनोग्रेशन किया है। इस दौरान उन अलग ही अंदाज देखने को मिला।

शाम 5 बजे इनोग्रेश्न की शुरुआत की गई। इस दौरान एनजीओ के लगभग 2,000 अंडर प्रीविलेज बच्चों के लिए अंबानी परिवार द्वारा विशेष तौर पर अन्ना सेवा का प्रबंध किया गया।

यहां तक की इस मौके पर सिंगर सोनू निगम द्वारा एक शानदार संगीत परफॉर्मेंस दी गई, जिसे वहां मौजूद हर लोगों ने खूब एंजॉय किया।

इस तरह की परंपरा अंबानी परिवार ने पहली बार नहीं की। बल्कि दिसंबर में उदयपुर में बेटी ईशा अंबानी की शादी के वक्त भी कुछ ऐसा ही किया गया था।

इस मौके पर नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी भी वहां पर मौजूद नजर आएं। इनोग्रेशन के मौके पर उन्होंने ब्लू कलर का कुर्ता पहना हुआ था।

अनंत अंबानी उस वक्त राधिका मर्चेंट के साथ खड़े हुए भी दिखाई दिए। जहां वो बच्चों से बात करती हुई नजर आईं, तो वहीं, अनंत किसी चीज पर ध्यान देते हुए दिखाई दिए।

वहीं, रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ वजह मौजूद रहे। मुकेश अंबानी बच्चों का हाथ पकड़कर आगे चलते हुए नजर आएं।

धीरूभाई अंबानी स्क्वायर के इनोग्रेशन के वक्त धीरूभाई अंबानी की एक बड़ी सी तस्वीर वहां पर रखी हुई थी। उनकी तस्वीर को फूलों से सजाया गया था।

धीरूभाई अंबानी स्क्वायर के इनोग्रेशन के दौरान मुकेश अंबानी और नीता अंबानी हाथ जोड़े हुए भी नजर आएं। इसमें उनका साथ छोटे-छोटे बच्चों ने भी दिया।

बच्चों के साथ नीता अंबानी का लगाव इनोग्रेशन के वक्त साफ देखने को मिला। जहां उन्होंने एक नन्ही सी बच्ची को अपनी गोद में उठाया हुआ था।

नीता अंबानी के साथ बच्ची की बॉन्डिंग सही में देखने लायक थी। दोनों के चेहरे पर आई स्माइल ने सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया।

नीता अंबानी का लगवा शादी से पहले भी बच्चों के साथ काफी रहा है। क्योंकि शादी से पहले नीता अंबानी एक टीचर भी रह चुकी है।

इनोग्रेश्न के अवसर पर अपने भाषण में नीता अंबानी ने कहा, "आज की शाम विशेष और बेहद खास है। यह सेलिब्रेशन के लिए एक शानदार शाम है। यह शाम मुंबई के बच्चों के लिए है।

नीता अंबानी का बच्चों और अपने प्रोफेशन से इतना लगवा था कि उन्होंने शादी के बाद भी अपनी टीचर की जॉब जारी रखने की बात कही थी।

इन दिनों पूरा अंबानी परिवार अपने बेटे आकाश अंबानी की शादी की तैयारियों में पूरी तरह से जुटा हुआ है। बेहद ही जोरों शोरे से शादी की तैयारी की जा रही है।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।