ऐश्वर्या राय या संगीता बिजलानी नहीं बल्कि इस हसीना पर लट्टू थे सलमान खान, कॉलेज के बाहर करते थे घंटो इंतजार

सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं. वह अकसर सुर्खियों में बने रहते हैं. फ़िल्मों के अलावा सलमान खान अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफ़ी चर्चो में रहे हैं.

सलमान खान का नाम बॉलीवुड की कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है. इस लिस्ट में संगीता बिजलानी. ऐश्वर्या राय. कैटरीना कैफ और सोमी अली, लूलिया वंतूर जैसी ऐक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते है सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड कोन थी?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड लीजेंड्री एक्टर अशोक कुमार (Ashok Kumar) की नातिन शाहीन जाफरी थीं.

सलमान खान, शाहीन जाफरी के प्यार में इस कदर लट्टू थे कि उन्होंने शाहीन को अपने घरवालों तक से मिलवा दिया था.

बताते हैं कि सलमान खान घंटों शाहीन के कॉलेज के बाहर खड़े होकर उनका इंतज़ार करते थे.

यह बात तब की है जब सलमान खान मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज में सेकंड ईयर के स्टूडेंट थे और उनकी उम्र तब महज 19 साल की थी. वहीं, तब सलमान खान फिल्मों में स्टार भी नहीं बने थे.

सलमान खान के घर वाले भी शाहीन को पसंद करने लगे थे और उन्हें यह रिश्ता भी मंजूर था लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी.

ख़बरों की मानें तो सलमान खान और शाहीन (Shaheen Jaffrey) के बीच संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) आ चुकीं थीं और आगे चलकर यही सलमान और शाहीन के ब्रेकअप की वजह बनी थी.

1980 में मिस इंडिया रह चुकीं संगीता बिजलानी का ब्वॉयफ्रेंड बिंजू अली के साथ ब्रेकअप हो गया था. संगीता अकेली थीं और उसी हेल्थ क्लब में आती थीं जहां सलमान और शाहीन जाया करते थे. संगीता से भी सलमान का कुछ समय बाद ब्रेकअप हो गया था.

वर्कफ्रंट की तो सलमान खान जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) में नज़र आने वाले हैं.

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं