नुसरत जहां के रिसेप्शन में ममता बनर्जी समेत पहुंची कई बड़ी हस्तियां, तस्वीरों में देखिए कपल का खूबसूरत अंदाज

नुसरत जहां (Nursat Jahan Reception) और निखिल जैन (Nikhil Jain) के रिसेप्शन में कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। तस्वीरों में देखिए इस मौके की खूबसूरत और खास झलक।

नुसरत जहां और निखिल जैन के रिसेप्शन में ममता बनर्जी समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं(फोटो:विरल भय्यानी)

तृणमुल कांग्रेस सांसद और बांग्ला फिल्म अभिनेत्री नुसरत जहां (Nursat Jahan Reception) ने पिछले महीने अपने बॉयफ्रेंड निखिल जैन (Nikhil Jain) से तुर्की के बोडरम शहर में शादी रचाई थी। आज उनका रिसेप्शन है और इसमें ममता बनर्जी से लेकर कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।

रॉयल होटल में आयोजित इस रिसेप्शन में नुसरत जहां बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। उन्होंने वाइन कलर का लहंगा पहना था जिस पर गोल्डेन बॉर्डर बने थे। उन्होंने अपने लुक को खूबसूरत गहनों और हेयरस्टाइल से रॉयल बना दिया था।

वहीं, निखिल जैन का डिसेंट लुक नजर आया। वो नजर आए ब्लैक शेरवानी जिस पर खूबसूरत कढ़ाई बनी थी। ये कपल एक दूसरे के साथ बेहद अच्छे लग रहे थे। इस रिसेप्शन में मिमी चक्रवर्ती और टीएमसी नेता कल्याण बंदोपाध्याय भी शरीक हुए।

नुसरत ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को शादी की जानकारी दी थी। उनकी शादी में करीबी दोस्तों और परिवार के लोग ही शरीक हुए थे।

शादी की वजह से नुसरत जहां से शपथ नहीं ले पाई थी। लेकिन शादी के बाद भारत लौटने उन्होंने सांसद पद की शपथ ली। इस दौरान साड़ी में उनका काफी खूबसूरत लुक नजर आया था।

संसद में शपथ के दौरान सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर पहुंची थी। इसके बाद मौलवियों ने उनकी निंदा की थी। उनके खिलाफ फतवा भी जारी हो चुका है।

आज नुसरत जहां वार्षिक रथ यात्रा में विशेष अतिथि भी थी। वे इस्‍कॉन मंदिर में श्री जगन्‍नाथ रथ यात्रा में शामिल होने पहुंची थीं।

उन्होंने यहां पूजा अर्चना की, नारियल फोड़ा और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ रथ खींचा। नुरसत के साथ उनके साथ पति निखिल जैन भी नजर आए।

रथयात्रा को लेकर एक बार फिर नुसरत जहां सुर्खियों में हैं। उलमा का कहना है कि इस्लाम में किसी अन्य धर्म के कर्मकांड को अपनाने की इजाजत नहीं है।

नुसरत जहां ने अपने दोस्त के दिए केक को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया और खुशी जताई।

नुसरत जहां ने अपने खिलाफ फतवा जारी होने पर कहा, 'मैं उन बातों पर ध्यान नहीं देती जो निराधार हैं। मैं अपना धर्म जानती हूं। मैं जन्म से मुस्लिम हूं और हमेशा रहूंगी। '

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।