महिला दिवस पर पैडमैन अक्षय कुमार ने लखनऊ की सड़क पर दौड़ाई बाइक, तस्वीरों में दिखा उनका जुदा अंदाज

अक्षय कुमार इस दौरान व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लू जींस पहने हुए नजर आए थे। इस खास मौके का हिस्सा बनने को लेकर एक्टर के चेहरे पर खुशी साफ देखने को मिल रही थी।

अक्षय कुमार के साथ महिला बाइकर्स ( फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। इस खास दिन को एक्टर अक्षय कुमार अलग ही तरीके से सेलिब्रेट करते हुए नजर आएं। उन्होंने भारत की सबसे बड़े दौड़ा का पूरा समर्थन किया। वो कुछ महिला बाइकर्स के साथ बाइक चलाते दिखे।

पीरियड्स के दौरान सिमित सामजिक वर्जनाओं को खत्म करने के लिए शुक्रवार 8 मार्च को भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रव्यापी रन ‘रन4नीइन’ का आयोजन गुड़गांव के लेजर वैली में हुआ था।

‘रन4नीइन’ को भारत के पैडमैन अक्षय कुमार का भी सर्पोट प्राप्त था, जो इस समारोह में वो लखनऊ में मौजूद थे। वो काफी जोश से भरे हुए नजर आएं थे।

एक्टर अक्षय कुमार ने पैडमैन मूवी में भी एक ऐसा शख्स का किरदार निभाया था। जिन्होंने इस तरह के चर्चा करने वाले मुद्दे को लोगों के सामने खुलकर रखा था।

अक्षय कुमार ने कहा कि मैं अपने साथी लोगों, पैड नायकों, परिवर्तन निर्माताओं और ‘रन4नीइन’ के लिए पथ-प्रदर्शक के साथ मासिक धर्म पर एक खुली और अनचाही चर्चा को बढ़ावा देने के लिए नीयन आंदोलन के साथ आने के लिए खुश हूं।

महिला दिवस पर इस खास दिन को सेलिब्रेट करते हुए अक्षय कुमार ने कुछ महिला बाइकर्स के साथ बाइक भी चलाई इस दौरान उन्होंने पूरी सावधानी बरती हुई थी।

अक्षय कुमार इस दौरान व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लू जींस पहने हुए नजर आए थे। इस खास मौके का हिस्सा बनने को लेकर अक्षय कुमार के चेहरे पर खुशी साफ देखने को मिल रही थी।

इस इवेंट में आने वाले हर व्यक्ति का शुक्रियाद करते हुए अक्षय कुमार ने कहा- हममें से प्रत्येक शख्स जो ‘रन4नीइन’ में भाग लेता है, एक अजेय बल बनाने में मदद करता है जो पीरियड्स के दौरान होने वाले कलंक को हरा देगा।’

वहीं, देश के बाकी कोनों जैसे कोलकाता में कलकत्ता पैड हीरो सोभन मुखर्जी ने भाग लिया, जिन्होंने कोलकत्ता में हर जगह पे-एंड-यूज़ शौचालयों में सेनेटरी नैपकिन के लिए वेंडिंग बॉक्स लगाने का शानदार कदम उठाया था।

ऐसा पहला मौका नहीं है जब अक्षय कुमार सामज के कल्याण से जुड़े किसी काम में जुड़े हो। इससे पहले भी वो कई जागरुकता फैलाने वाले कामों में भाग ले चुके हैं।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।